हिंदू धर्म में गंगाजल का खास महत्व होता है। माना जाता है कि पूजा में इसे इस्तेमाल करना बहुत शुभ होता है। वहीं, आपने कई लोगों को स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर नहाते हुए भी देखा होगा। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि नहाने के पानी में इस पवित्र जल को मिलाने से क्या होता है।
होता है शुभ
ऐसा माना जाता है कि नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें डालना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
गंगा स्नान करने बराबर फल
अगर आप पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर उससे नहाते हैं, तो इससे गंगा नदी में स्नान करने के बराबर ही फल प्राप्त हो सकता है।
जीवन में सकारात्मकता
गंगा जल की कुछ बूंदें पानी को पवित्र कर देती हैं। ऐसे में इस पानी से स्नान करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आने लगती है।
मानसिक शांति
माना जाता है कि गंगाजल को स्नान के पानी में मिलाकर नहाने से व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है। साथ ही, जीवन में खुशहाली आती है।
नकारात्मक ऊर्जा करे दूर
अगर आप नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिला लें, तो इससे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। शरीर शुद्ध होता है।
पापों से मुक्ति
माना जाता है कि जिस तरह गंगा स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल सकती है, उसी तरह नहाने के पानी में गंगाजल मिलाने से भी जातक के पापों का नाश हो सकता है।
जीवन के दुखों से निजात
अगर आप स्नान करने से पहले पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाते हैं, तो इससे जीवन के दुखों से निजात मिल सकती है। साथ ही, जीवन में सफलता हासिल हो सकती है।
नहाने के पानी में गंगाजल मिलाना शुभ माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।