हिंदू धर्म में कहा जाता है कि कुछ जानवरों का घर में आना या उनका दिखना व्यक्ति को कई प्रकार के संकेत देता है। इन्हीं में से एक बिल्ली, जिसका अलग-अलग प्रकार से हमें दिखना कई संकेत देता है। इसी कड़ी में आज हम पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से जानेंगे कि अगर बिल्ली आपके घर में रखा दूध पी जाए, तो इससे क्या होता है।
बिल्ली का दूध पीना
घर या किचन में रखा दूध बिल्ली द्वारा पी जाना एक आम घटना है। लेकिन वास्तु के अनुसार, अगर बिल्ली ऐसा करे, तो इससे व्यक्ति को कई प्रकार के संकेत मिलते हैं।
होता है अशुभ संकेत
शास्त्रों के अनुसार, अगर बिल्ली किसी व्यक्ति के घर में घुसकर रखा हुआ दूध पी जाए या उसे चाट ले, तो यह शुभ संकेत नहीं होता है।
आर्थिक तंगी आने का संकेत
माना जाता है कि रसोई घर में रखा दूध बिल्ली पी जाए, तो यह घर में आर्थिक तंगी आने का संकेत हो सकता है। यही कारण है कि बिल्ली का दूध पीना या उसे झूठा करना अच्छी नहीं माना जाता है।
बढ़ सकती है फिजूलखर्ची
अगर बिल्ली चुपचाप आकर घर में रखा दूध पी जाए, तो इससे जातक के घर में पैसों की तंगी हो सकती है। साथ ही, फिजूलखर्ची भी बढ़ने लगती है।
किसी समस्या के आने का संकेत
माना जाता है कि बिल्ली का घर में रखा दूध आकर पी जाना जातक के जीवन में किसी आने वाली समस्या का संकेत भी हो सकता है।
लोगों का मानना
बिल्ली का दूध पीने को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि यह शुभ होता है। लोगों के मुताबिक, इससे जातक की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है।
बिल्ली का घर में मुंह साफ करना
अगर बिल्ली आपके घर में पंजे से अपना मुंह साफ करते दिखाई, तो यह घर में किसी मेहमान के आने का संकेत हो सकता है।
बिल्ली का घर में आकर दूध पीना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।