घर में मां काली की तस्वीर रखने से क्या होगा? जानें


Megha Jain
08-01-2024, 14:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा करने का एक खास महत्व होता है। इन्हीं में से एक मां काली भी हैं। जिस तरह से लोग अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर या मूर्ति घर में रखते हैं, उसी तरह से मां काली की भी रख लेते हैं। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि मां काली की तस्वीर घर में रखने से क्या होगा -

घर में न रखें तस्वीर

    मां काली रौद्र रूप में होती है, क्योंकि जब वे मार रही होती हैं, तो अत्यंत गुस्से में होती हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर या मूर्ति को घर में नहीं रखना चाहिए।

शांति होंगी भंग

    हिंदू शास्त्रों के अनुसार, मां काली की तस्वीर या मूर्ति को घर में रखने से घर की शांति भंग होने का खतरा बना रहता है।

न रखें रौद्र रूप की तस्वीरें

    हिंदू धर्म के अनुसार, घर में किसी भी भगवान की कभी भी रौद्र रूप वाली कोई भी तस्वीर या मूर्ति नहीं लगानी चाहिए।

नकारात्मकता

    मां काली की रौद्र रूप वाली तस्वीर को घर में रखने से घर में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

डर की भावना

    मां काली की तस्वीर घर में लगाने या उनकी मूर्ति घर में रखने से डर की भावना उत्पन्न होती है।

मां काली की पूजा

    हिंदू शास्त्रों के अनुसार, मां काली की पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा करने से वे प्रसन्न हो जाती हैं और सारी इच्छाएं पूरी करती हैं।

मां काली के मंत्र

    मां काली को शक्ति स्वरूप में पूजा जाता है। उनकी शक्ति अन्य देवी-देवताओं से बहुत अधिक होती है।

    आप भी जानें कि मां काली की तस्वीर को घर में रखने से क्या होगा। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com