पूजा करते समय उबासी आना शुभ या अशुभ, जानें


Jyoti Shah
05-02-2025, 15:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म में सुबह और शाम के वक्त भगवान की पूजा करने का खास महत्व होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं, पूजा के दौरान अचानक होने वाली चीजें हमें अच्छे या बुरे संकेत भी देते हैं। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि पूजा के दौरान उबासी आने का क्या मतलब होता है।

Image Credit : Meta AI

उबासी आने की वजह

    जब हम बहुत ज्यादा थके हुए होते हैं, तो हमें हर समय उबासी आती रहती है। ऐसे में पूजा के दौरान उबासी आना आम बात हो सकती। साथ ही, शास्त्रों में इसकी अन्य कई वजहें भी बताई गई हैं।

नींद पूरी न होना

    कई बार जब हमारी नींद पूरी नहीं होती है, तब भी काम करते-करते उबासी आने लगती है। ऐसे में शांत और शुद्ध मन से पूजा करनी चाहिए, ताकि आपको इस दौरान उबासी न आए।

पूजा के दौरान उबासी

    अगर भगवान की पूजा-अर्चना करते समय आपको बार-बार उबासी आती है, तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, यह एक अशुभ संकेत हो सकता है।

नकारात्मकता होने का संकेत

    माना जाता है की पूजा के दौरान उबासी आना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके अंदर किसी न किसी प्रकार की नकारात्मकता मौजूद है।

पवित्र विचारों पर दें ध्यान

    अगर पूजा के दौरान आपको हमेशा उबासी आती है, तो इसका अर्थ हो सकता है कि आपको अपने विचारों की पवित्रता पर ध्यान देना चाहिए।

पूजा में मन न लगना

    भगवान की पूजा करते समय उबासी आना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका मन पूरी तरह पूजा-पाठ में नहीं लग रहा है। ऐसे में पूजा का फल भी प्राप्त नहीं होता है।

पूजा से पहले करें ये काम

    हमेशा पूजा करने से पहले अपने मन और दिमाग को एकदम शांत कर लेना चाहिए। साथ ही, शुद्धता के साथ अपना पूरा ध्यान पूजा में लगाना चाहिए।

    पूजा के दौरान उबासी आना अच्छा नहीं होता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर। 

Image Credit : canva.com, freepik.com