हनुमान जी की तस्वीर से जुड़े वास्तु दूर करेंगे सारे कष्ट


Nikki Rai
01-11-2022, 17:40 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू परिवारों में घर में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने का बहुत अधिक महत्व है। इनसे जुड़े वास्तु आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। ऐसे ही हनुमान जी की तस्वीर से जुड़े कुछ वास्तु नियम आपके सारे कष्ट दूर कर सकते हैं। आइए जानें-

दक्षिणावर्ती हनुमान जी

    वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की वो तस्वीर जिसमें भगवान दक्षिण दिशा में देख रहे हों, लगानी चाहिए। इससे घर में बुरी शक्ति का प्रवेश नहीं होता। इससे सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।

उत्तरामुखी हनुमान जी

    जिस तस्वीर में हनुमान जी उत्तर दिशा में देख रहे हों, उसे बहुत शुभ माना जाता है। हनुमान जी के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। इससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है।

पंचमुखी हनुमान जी

    घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से सभी तरह की बाधाएं दूर होती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है। इसे मुख्य द्वार पर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता।

शक्ति प्रदर्शन मुद्रा

    जिन तस्वीरों में हनुमान जी शक्ति प्रदर्शन मुद्रा में दिखते हैं, उसको घर में लगाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है। साथ ही इससे घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश भी नहीं होता।

पर्वत उठाएं हनुमान जी

    घर में पर्वत उठाएं हनुमान जी की तस्वीर लगाने से आत्मविश्वास, बल और साहस बढ़ता है। ऐसी तस्वीर लगाने से बाधाएं आपको घेरती नहीं।

सफेद हनुमान जी

    जो लोग नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, उन्हे सफेद हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे जीवन में सफलता मिलती है।

फटी फोटो ना लगाएं

    कभी भी घर में हनुमान जी की कटी-फटी तस्वीर ना लगाएं। इससे घर में दुख-दरिद्रता आने लगती है। ऐसी गलती करने से बचें।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com