टेस्टी और रसदार फल खाना सभी को पसंद होता है। ज्यादातर खुद को हेल्दी रखने वाले लोग फलों को अपनी डेली डाइट का हिस्सा भी बनाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे फल के बारे में सुना है, जो इंसानों का मांस खा जाता है। जी हां, आइए आपको ऐसे फल के बारे में रोचक बातें बताते हैं -
क्या है उस फल का नाम
इंसान का मांस खाने वाले फल का नाम अनानास है। यह भारत में आसानी से पाया जाता है। इसे लोग बड़े ही स्वाद लेकर खाते हैं।
कितना खाएं अनानास
अगर आप रोजाना अनानास का 10 से 20 ग्राम टुकड़ा खाते हैं, तो इसमें मौजूद प्रोटीन बॉडी के अंदर मौजूद मांस को खत्म करना शुरू कर देता है।
अनानास के फायदे
अनानास न सिर्फ बॉडी के मांस को खत्म कर देता है, बल्कि इससे बॉडी की चर्बी भी कम होती है। इसके साथ ही पेट का मोटापा भी घटता है।
अनानास में औषधीय गुण
अनानास में कई औषधीय गुण होते हैं, जिसे खाने से बॉडी काफी एनर्जेटिक महसूस करने लगती है। यह बॉडी में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालता है।
होता है क्लोरीन
पाइनएप्पल में भरपूर मात्रा में क्लोरीन भी पाया जाता है। अगर आप बार-बार अनानास खाते हैं, तो यह आपके अंदर का थोड़ा हिस्सा खा जाता है।
अनानास खाने के नुकसान
इसमें साइट्रिक और मैलिक एसिड होता है। इसमें प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम ब्रोमेलिन भी होता है। यह एंजाइम इंसानी मांस को तेजी से तोड़ना शुरू कर देते हैं।
अनानास के फायदे
अनानास का रस पीने या उसे काटकर खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत होता है। इसके साथ ही पीलिया और सांस की बीमारी में फायदा मिलता है।
अगर आप भी अनानास का सेवन करते हैं, तो इसे सीमित मात्रा में ही खाएं, वरना बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।