महिलाएं शादी के बाद पैर में बिछिया पहनती हैं। यह उनके सुहाग की निशानी मानी जाती है। यह पहनकर महिलाएं सुंदर दिखती हैं। लेकिन समय के साथ यह धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं। जो इनकी खूबसूरती को कम करता है। इसके लिए आप कुछ घरेलू तरीके अपना सकती हैं। इससे चांदी के पुराने बिछिया भी नए जैसे दिखने लगेंगे।
चांदी के बिछिया
चांदी के बिछिया समय के साथ काले पड़ने लग जाते हैं। इसको साफ करने के लिए घरेलू तरीके अपनाए जा सकते हैं।
डिश शॉप से चमकाएं
बिछिया चांदी के बिछिया को सबसे पहले एक गर्म पानी के बर्तन में रख दें। अब इस पानी में डिश शॉप की कुछ बूंदे मिला दें। इन्हें कुछ समय के लिए रहने दें।
ब्रश की मदद से करें साफ
कुछ समय साबुन के पानी में रखने के बाद बिछिया को ब्रश की मदद से साफ करें। इससे बिछिया का कालापन दूर हो सकता है।
बेकिंग सोडा
बिछिया को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा भी काम आ सकता है। इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे ज्यादा गढ़ा न करें।
इस तरह करें बिछिया साफ
बेकिंग सोडा और पानी के इस पेस्ट को कुछ समय बिछियों पर रहने दें। इसके बाद इन्हें कपड़े की मदद से साफ करें।
सिरका से करें साफ
सिरका की मदद से चांदी के काले बिछिये को साफ किया जा सकता है। इसके लिए बर्तन में सिरका और पानी मिला लें।
सिरके में रखें बिछिया
बिछिये को सिरके के पानी में कुछ समय के लिए रखकर छोड़ दें। इसके बाद इन्हें साफ करेंगे तो यह पहले की तरह हो जाएंगे।
चांदी के बिछिया को आप भी इन तरीकों से चमका सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।