इन गानों के संग मस्ती भरा रहेगा सफर


Bhagya Shri Singh
01-07-2022, 11:56 IST
www.herzindagi.com

    सदाबहार गाने सफर को काफी खुशनुमा और रोमांचक बना देते हैं।

    अपनी ट्रेवल प्ले लिस्ट में इन गानों को करें शामिल-

खो गए हम कहां

    मूवी 'बार-बार देखो' का ये गाना आपके सफर को सुहाना बना देगा।

मस्सकली

    फिल्म 'दिल्ली 6' का ये मस्ती भरा गाना भी आप रोड ट्रिप के दौरान एन्जॉय कर सकती हैं।

पटाखा गुड्डी

    फिल्म 'हाईवे' के इस गाने की बीट्स सफर के रोमांच को कई गुना बढ़ा देती है।

ना तुम जानो ना हम

    मूवी 'कहो ना प्यार' का ये गाना सफर के दौरान बहुत प्यारी फीलिंग देता है।

किनारे

    कंगना की फिल्म 'क्वीन' का ये गाना भी आप अपनी ट्रेवल प्ले लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

जिंदगी एक सफर है सुहाना

    किशोर कुमार का ये गाना भी सफर की मस्ती को कई गुना बढ़ा देता है।

हम जो चलने लगे

    मूवी 'जब वी मेट' का ये गाना पार्टनर के साथ ट्रेवल के दौरान सुनने पर काफी अच्छा लगता है।

इलाही

    अर्जित सिंह का गाया गया ये गाना भी यात्रा के दौरान सुनने के लिए बढ़िया है।

यूं ही चल्ला चल राही

    'स्वदेश' फिल्म का ये गाना ट्रेवल प्ले लिस्ट में हमेशा टॉप पर ही रहता है।

सफरनामा

    मूवी 'तमाशा' का ये गाना भी सफर में सुनने में काफी अच्छा लगता है।

चला जाता हूं

    किसी की धुन फिल्म 'मेरे जीवन साथी' में किशोर कुमार का गाया हुआ ये गाना सफर में काफी अच्छा लगता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com