घर में चींटियों और मक्खियों से छुटकारा पाने के उपाय
Lakshita Negi
05-05-2025, 18:00 IST
www.herzindagi.com
गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर घरों में चीटियां और मक्खियां होना आम हो जाता है। इनसे न सिर्फ दिक्कत होती, बल्कि इनसे गंदगी और बीमारियां भी आती हैं। लेकिन कुछ आसान और घरेलू उपायों को अपनाकर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानें इनको कम करने के असरदार उपाय।
साफ-सफाई जरूरी
घर में चीटियों और मक्खियों गंदगी और खाने की चीजों के कारण होती है। इसलिए घर को हमेशा साफ रखें, किचन काउंटर और फर्श पर खाना बिखरा दिखे तो तुरंत साफ करें।
नींबू और नमक का इस्तेमाल
जहां चीटियां अक्सर दिखे उन जगहों पर नींबू का रस और थोड़ा सा नमक छिड़क लें। नींबू की खुशबू और एसिड से वे वहां से दूर हो जाती हैं।
सिरका और पानी का स्प्रे
मक्खियों को भगाने के लिए एक स्प्रे बॉटल में सिरका और पानी का घोल बनाकर उन जगहों पर छिड़के जहां मक्खियां ज्यादा होती हैं। इससे उनकी एंट्री कम करने में मदद मिलेगी।
तेज पत्ते और लौंग का इस्तेमाल
चींटियां और मक्खियां तेज पत्ते और लौंग की तेज खुशबू से दूर भागती हैं। इन्हें रसोई या खाना रखने वाली जगहों पर रखने से ये दूर होते हैं।
धूप और हवा का सोर्स
नमी और अंधेरे से भी चींटिया और मक्खियां ज्यादा होने लगती हैं, इसलिए घर को रोज थोड़ी देर के लिए अच्छे से खोलें, ताकि धूप और हवा अंदर आती रहे।
कचरा समय पर फेंके
घर में खुला कचरा रखने से मक्खियां हो जाती है। इसलिए घर का कचरा हमेशा ढक कर रखें और नियमित कचरे को बाहर फेंके।
चीनी और बोरिक पाउडर का मिक्स्चर
अगर घर में चींटियां बहुत ज्यादा हो तो चीनी और बोरिंग पाउडर को मिक्स करके चींटियों वाली जगह में रखें। इसे चींटिया अपने बिल में ले जाती हैं, जिससे उनका पूरा समूह खत्म हो सकता है।
घर में चींटियों और मक्खियों को कम करने के लिए इन घरेलू उपायों को जरूर आजमाएं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।