बारिश में भीग गया है फोन? ऐसे कर सकते हैं ठीक


Smriti Kiran
24-07-2025, 13:16 IST
www.herzindagi.com

    मानसून में घर से बाहर निकले और अचानक से बारिश हो जाए, तो सबसे ज्यादा फोन भीगने की चिंता होती है। ऐसे में कुछ एहतियात बरतकर आप इस समस्या से निदान पा सकते हैं। अगर फोन बारिश के पानी में भीग भी जाए, तो घबराने की बात नहीं है। आप कई तरीकों से उसे ठीक कर सकते हैं। आइए जानें कैसे

रखें प्लास्टिक

    बारिश के मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं, तो कुछ जरूरी सामान जैसे, छाता, प्लास्टिक, रेनकोट आदि चीजें अपने साथ रखें। खासतौर पर प्लास्टिक तो रख ही लें। बारिश होने पर मोबाइल को उसमें डालकर रख लेने से वो पानी में नहीं भीगेगा।

फोन करें स्विच ऑफ

    अगर बारिश के मौसम में बाहर जा रहे हैं, तो सबसे पहले फोन स्विच ऑफ कर लें। इससे मोबाइल में शॉर्ट सर्किट होने के चांसेस कम हो जाते हैं।

सूखे कपड़े से पोछें

    अगर फोन की बैटरी खुलती है, तो बारिश में भीगने के बाद फोन की बैटरी निकालें और साफ व सूखे कपड़े से पोछें। इसके साथ ही फोन का कवर, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड आदि भी निकालें और सूखे हुए कपड़े से पोछकर सूखा लें।

सिलिका जेल करें इस्तेमाल

    बारिश के पानी में भिगो हुए फोन को ठीक करने में जूते या चमड़े के सामानों के साथ आने वाला सिलिका जेल काफी उपयोगी हो सकता है। दरअसल, सिलिका जेल नमी को सोखती है। आप एक साफ जार में सिलिका जेल डालकर उसमें फोन रख दें। नमी सूख जाएगी।

चावल का उपयोग

    फोन में पानी लगने पर उसकी नमी को सूखाने के लिए चावल का उपयोग कर सकते हैं। फोन को पोछने के बाद उसे 24 घंटे या 2 दिनों तक चावल के डिब्बे में रख दें। इससे नमी सूख जाएगी और फोन ठीक हो जाएगा।

हेयर ड्रायर से सूखाएं

    बारिश में मोबाइल में अगर पानी लग जाए, तो उसे हेयर ड्रायर से सूखा सकते हैं। इससे उसकी नमी जल्दी सूख जाएगी।

चार्ज न करें

    पानी से अगर फोन गीला हो जाए, तो उसे चार्ज में लगाने की गलती न करें। जब तक मोबाइल पूरी तरह न सूख जाए, उसे चार्ज में न लगाएं। इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

    बारिश में भीगे हुए फोन को ऐसे कर सकते हैं ठीक। अगर इन सब उपायों को आजमाने के बाद भी मोबाइल सही से काम नहीं कर रहा है, तो तुरंत सर्विस सेंटर लेकर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com