Teddy Day 2025: पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए टेडी के साथ दें ये चीजें
Jyoti Shah
10-02-2025, 10:08 IST
www.herzindagi.com
वेलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है। इस दिन कपल्स टेडी डे सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी करीबी को टेडी के साथ-साथ कुछ और खास चीजें भी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये स्पेशल तोहफे दे सकती हैं। इन चीजों के देखकर आपके पार्टनर काफी खुश हो सकते हैं।
चॉकलेट भेजें
आप अपने पार्टनर को टेडी बियर देने के साथ-साथ उन्हें ढेर सारी चॉकलेट भी भेज सकते हैं। उनकी पसंदीदा चॉकलेट देखकर उन्हें बहुत खुशी होगी।
पर्सनल मैसेज दें
टेडी बियर देने के साथ उन्हें स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो साथ में एक पर्सनल मैसेज भेज सकती हैं। इसमें उन्हें अपने दिल की बात बताएं और उनके लिए अपना प्यार दिखाना बेस्ट रहेगा।
पर्सनलाइज्ड नेम चेन
अपने पार्टनर को टेडी के दिन स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें पर्सनलाइज्ड नेम चेन भी दे सकते हैं। इस तोहफे को देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
फ्लावर बुके
टेडी डे के दिन टेडी बियर के साथ-साथ पार्टनर को फ्लावर के बुके भेजना बेस्ट रहेगा। इसके लिए उनके पसंद के फूलों का बुके तैयार कराना परफेक्ट रहेगा।
कस्टमाइज्ड टेडी बियर
अपने पार्टनर को खास फील कराने के लिए आप उन्हें कस्टमाइज्ड टेडी बियर भेज सकती हैं। इसमें कोई नोट लगवाना या टेडी पर नाम लिखवाना जैसे कई ऑप्शन आते हैं।
टेडी फोन कवर
अगर आपके पार्टनर को क्यूट चीजें पसंद आती हैं, तो आप उन्हें टेडी बियर के साथ-साथ टेडी प्रिंट वाला फोन कवर भी दे सकते हैं। यह देखकर वह बहुत खुश हो जाएंगे।
ब्राउन कस्टमाइज्ड स्वेटशर्ट
टेडी डे के दिन आप पार्टनर को ब्राउन कलर की कस्टमाइज्ड स्वेटशर्ट भी दे सकते हैं। इस पर कोई प्यारा सा नोट या कोई पिक्चर प्रिंट कराई जा सकती है।
टेडी बियर के साथ इन चीजों को गिफ्ट करना बेस्ट हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।