ऑफिस कलीग को न बताएं ये बातें
Ravi Kumar
2022-01-26,17:47 IST
www.herzindagi.com
ऑफिस कलीग के साथ संबंध अच्छा रखें लेकिन उनके साथ हर बात शेयर नहीं करनी चाहिए। हम ऐसी कुछ बातों के बारे में नीचे जानेंगे।
क्यों शेयर ना करें?
ऑफिस कलीग के साथ हर बात को शेयर करना प्रोफेशनली सही नहीं होता है। इससे आपको समस्याएं हो सकती हैं।
सैलरी डिटेल्स
ऑफिस कलीग को अपनी सैलरी के बारे में ना बताएं। एचआर की ओर से इस बात को शेयर ना करने की सलाह दी जाती है।
संपत्ति की जानकारी
संपत्ति की जानकारी भी अपने तक ही रखें। अपने बचत या गहने, प्रॉपर्टी आदि की जानकारी ऑफिस कलीग्स को नहीं बतानी चाहिए।
बॉस की बुराई
बॉस या अन्य कलीग की बुराई किसी दूसरे ऑफिस फ्रेंड से ना करें। अगर ये बात उनको पता चली तो बिहेवियर इशू बन सकता है।
जॉब बदलने की प्लानिंग
अगर आप नौकरी छोड़ने की सोच रही हैं तो इस बात को ऑफिस कलीग के साथ शेयर ना करें। इससे मुसीबत खड़ी हो सकती है।
परिवार की बातें
अपने घर-परिवार के राज या कमजोरियों के बारे में ऑफिस फ्रेंड को न बताएं तो ज्यादा सही रहेगा। ऐसी बातें खुद तक ही रखें।
पर्सनल मीटिंग की बातें
अगर आपके बॉस ने आपके साथ पर्सनल मीटिंग की है तो उन बातों को ऑफिस फ्रेंड के साथ शेयर करने से बचें।
भेदभाव वाली बातें
ऑफिस फ्रेंड के साथ जाति-धर्म, रंग और विचारधारा को लेकर भेदभाव या ठेस पहुंचाने वाली बातों को करने से बचें।
रिलेशनशिप सीक्रेट्स
आप अपने रिलेशनशिप सीक्रेट्स को भी ऑफिस फ्रेंड के साथ शेयर ना करें। इस तरह की बातें पर्सनल ही रहने दें।
नापसंदगी शेयर ना करें
अगर आप अपने ऑफिस में किसीको पसंद नहीं करती हैं तो इस बात को अपने दिल में रखें और किसी के साथ शेयर ना करें।
पास्ट का बुरा अनुभव
पिछले ऑफिस या दूसरी पिछली बातों को भी शेयर ना करें। कई लोग उन बातों के आधार पर आपको जज कर सकते हैं।
रिलेशनशिप रूल्स
इस तरह के रिलेशनशिप रूल्स फॉलो करने से आप अनचाही परेशानी से खुद को दूर रख सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें