अक्सर हम घर में छोटे कीट-पतगों का आना आम है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका खास महत्व बताया गया है। इसी तरह छोटे से दिखने वाले चूहे अगर रास्ते में अचानक दिख जाए, तो इसके पीछे कई संकेत हो सकते हैं। आइए जानें चूहा रास्ता काट जाए, तो क्या होता है?
मुसीबत का संकेत
अगर आप किसी जरूरी काम से घर से निकलते हैं और रास्ते में चूहा आ जाए, तो ये बुरा संकेत है। इसका अर्थ है कि आप पर कोई मुसीबत आने वाली है।
काम में आती है बाधा
चूहा अगर आपका रास्ता काट जाए, तो इससे काम में बाधा आने लगती है। इसकी वजह से बनते काम भी बिगड़ जाते हैं।
सुख-शांति भंग होती है
अचानक आपको बहुत ज्यादा संख्या में चूहे आपके रास्ते में आ जाए, तो ये संकेत है कि आपके जीवन की सुख-शांति भंग होने वाली है।
बीमारी आने का संकेत
घर में या रास्ते में चूहे का दिखना संकेत हैं कि भविष्य में आप किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में भविष्य के लिए सचेत हो जाएं।
दुश्मन पहुंचा सकता है नुकसान
चूहा रास्ता काट जाए, तो ज्योतिष में इसे एक संकेत माना गया है। इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपका कोई शत्रु आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
बिगड़ जाता है बनता काम
यदि आप कहीं काम से जा रहे हैं और अचानक चूहा आपका रास्ता काट दे तो ये अशुभ माना जाता है। इससे आपके काम में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
बुद्धि का नाश होता है
ज्योतिष शास्त्र में चूहा अज्ञानी शक्तियों का प्रतीक माना गया है। ऐसे में इनका रास्ते में आना बुद्धि का नाश कर सकता है।
चूहा रास्ता काट जाए, तो ये संकेत मिलते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com