घर में गिलहरी का आना देता है ये 7 संकेत


Megha Jain
05-02-2024, 14:00 IST
www.herzindagi.com

    बिल्ली, कुत्ते जैसे कुछ जानवरों को घर में पाला जाता है, तो वहीं कुछ पशु-पक्षी ऐसे होते हैं, जो अक्सर घर में आते रहते हैं। इन्हीं में से एक पशु गिलहरी भी है। गिलहरियां अक्सर घर के आंगन या बालकनी में नजर आ ही जाती हैं। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि इनका घर में आना शुभ है या अशुभ -

शुभ समाचार

    घर के आंगन में गिलहरी का आना सौभाग्य का संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है या कोई अच्छी घटना घटित होने वाली है।

संतान प्राप्ति

    घर में गिलहरी का आना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि जिनके घर संतान नहीं होती है, उन्हें जल्दी ही संतान की प्राप्ति हो सकती है।

मां लक्ष्मी

    वास्तु के अनुसार, अगर आपको घर में एक गिलहरी रोज नजर आती है, तो इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसने वाली है।

अन्न की नहीं होगी कमी

    वास्तु शास्त्रों की मानें, तो यदि आपको अपने घर की रसोई में गिलहरी नजर आ जाए, तो यह शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी।

धन प्राप्ति

    ज्योतिष के अनुसार, अगर आपको सपने में सुबह-सुबह गिलहरी नजर आ जाए, तो यह भी अच्छा संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही धन प्राप्ति होने वाली है।

नकारात्मक ऊर्जा

    शास्त्रों के अनुसार, अगर गिलहरी आपके शरीर में गिर जाए या आपके हाथ से छू जाए, तो माना जाता है कि आपके अंदर मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

भगवान विष्णु की कृपा

    वास्तु के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि अगर गिलहरी आपके शरीर पर चढ़ जाए, तो यह बहुत शुभ होता है। इसका अर्थ है कि आप पर भगवान विष्णु की असीम कृपा बरसने वाली है।

    आप भी घर में गिलहरी के आने के संकेतों के बारे में जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com