घर में नेवला आना देता है ये 7 संकेत


Megha Jain
06-03-2024, 11:01 IST
www.herzindagi.com

    घर में किसी भी पशु-पक्षी का आना अलग-अलग तरह के संकेत देता है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, नेवले को धन के देवता कुबेर का वाहन माना जाता है। माना जाता है कि इसे देखना यानी कुबेर देवता के दर्शन करना है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि घर में नेवले का आना क्या संकेत देता है -

सौभाग्यशाली

    शास्त्रों के अनुसार, अगर आप नेवले और सांप की लड़ाई में नेवले को जीत हासिल करते देख लें, तो सौभाग्य आपका जीवन में कभी साथ नहीं छोड़ता है।

कुबेर की कृपा

    वास्तु के मुताबिक, अगर नेवला आपके घर अचानक प्रवेश कर जाए, तो समझ लें कि आप पर कुबेर देवता की कृपा बरसने वाली है।

आर्थिक संकट

    शास्त्रों के अनुसार, अगर आपको घर में मरा हुआ नेवला दिख जाए, तो आपके ऊपर आर्थिक संकट मंडरा सकता है।

धन लाभ

    वास्ते के अनुसार, नेवले का घर में आना धन आने का संकेत लेता है। इसका घर में आना बहुत शुभ माना जाता है।

सपने में नेवला

    शास्त्रों के अनुसार, सपने में नेवला दिखना भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है और आर्थिक लाभ भी हो सकता है।

मरा हुआ या जिंदा नेवला

    ज्योतिष की मानें, तो अगर आप सपने में जिंदा या मरा हुआ नेवला देखते हैं, तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है।

नेवले का रास्ता काटना

    शास्त्रों के अनुसार, नेवले का रास्ता काटना भी शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही धन लाभ हो सकता है।

    आप भी जानें कि नेवले का दिखना शुभ होता है या अशुभ। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com