Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 2023 कब से है शुरू? जानें सही मुहूर्त
Nikki Rai
14-10-2023, 06:27 IST
www.herzindagi.com
सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है। आइए जानें इस साल शारदीय नवरात्रि 2023 कब से है। साथ ही इसका शुभ मुहूर्त-
धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति के 9 स्वरूपों की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में आ रही सभी समस्या दूर हो जाती है।
शारदीय नवरात्रि 2023 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर रात्रि 11 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी और 16 अक्टूबर मध्य रात्रि 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
बन रहे खास नक्षत्र
इस विशेष दिन पर चित्रा नक्षत्र और स्वाति नक्षत्र का निर्माण हो रहा है, जिसे शुभ कार्यों के लिए बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है।
घटस्थापना समय
इस दिन चित्रा नक्षत्र 14 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 24 मिनट से 15 अक्टूबर शाम 06 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 04 मिनट से सुबह 11 बजकर 50 मिनट के बीच रहेगा, इसलिए घटस्थापना पूजा भी इसी अवधि में की जाएगी।
दशहरा 2023 कब है?
उदया तिथि 24 अक्टूबर को प्राप्त हो रही है, इसलिए दशहरा का त्योहार 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
विजयादशमी पूजा का शुभ मुहूर्त
विजयादशमी पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर मंगलवार 2023 को दोपहर 02 बजकर 05 मिनट से 02 बजकर 51 मिनट तक।
मुहूर्त का विशेष महत्व
घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है। मान्यता है कि गलत समय में घट स्थापना करने से देवी मां क्रोधित हो सकती हैं, ऐसे में सही वक्त पर ही घट स्थापना करें।
आप भी सही मुहूर्त और तिथि पर नवरात्रि की पूजा आरंभ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com