आज है सावन शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
Jyoti Shah
15-07-2023, 09:07 IST
www.herzindagi.com
सावन माह की शिवरात्रि को बेहद खास माना जाता है, जिसे चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। आज के दिन यानी 15 जुलाई को लोग कांवड़ में जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। ऐसे में आइए जानते शिव पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि-
शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन की शिवरात्रि मनाई जाती है। यह शुभ तिथि आज यानी 15 जुलाई को रात 08 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और 16 जुलाई के दिन रात 10 बजकर 08 मिनट पर इसका समापन होगा।
पूजन मुहूर्त
सावन की शिवरात्रि का पूजन मुहूर्त 16 जुलाई के दिन रात 12 बजकर 07 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। प्रथम पहर की पूजा 15 जुलाई को शाम 07.21 से 09.54 तक होगी।
चार प्रहर की पूजा
सावन शिवरात्रि दूसरे प्रहर की पूजा 15 जुलाई को रात 09.54 से लेकर देर रात 12.27 तक होगी। तीसरे प्रहर पूजा देर रात 12.27 से लेकर 03.03 बजे तक की जाएगी। वहीं, चौथे प्रहर की पूजा 16 जुलाई को 03.03 से सुबह 05.33 तक होगी।
पूजन विधि
सावन शिवरात्रि के दिन सुबह-सुबह स्नान करने के बाद पीले या सफेद रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा के स्थान पर शिवजी, मां पार्वती, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और भोलेनाथ के वाहन नंदी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा करें।
पंचामृत स्नान
मासिक शिवरात्रि की पूजा के दौरान शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराया जाता है। पूजा में बेल पत्र, फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और इत्र जरूर शामिल करना चाहिए।
शिव आरती
इस दिन व्रत करने वालों को शिव पुराण या शिवाष्टक का पाठ जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही पूजा का समापन शिव आरती के साथ करना चाहिए।
उपाय
इस दिन दूध, दही, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। अब जल की धारा अर्पित करें। माना जाता है कि इसके बाद धनि प्राप्ति के लिए प्रार्थना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
शिवरात्रि पर जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करके शिव मंदिर में 1 घी का दीपक जलाना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।