नवरात्रि पर करें लौंग के ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम


Smriti Kiran
04-10-2025, 11:37 IST
www.herzindagi.com

    नवरात्रि पर माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। कहते हैं इस पूजा में कुछ उपायों को आजमाकर लोग अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकते हैं। आइए आज जानेंगे लौंग के कुछ उपाय, जिन्हें आजमाने से बिगड़े काम तेजी बनते हैं-

खुशहाली के लिए

    नवरात्रि के दिनों में हर दिन लौंग का दान करें। इसके अलावा आप नौ दिनों तक शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं। इससे घर से बुरे प्रभाव खत्म होते हैं और घर में खुशहाली आती है।

    धन की कमी होगी दूर धन की समस्या दूर करने के लिए एक पीले कपड़े में 2 लौंग, 5 सुपारी, 5 इलायची रखकर एक पोटली बनाएं और 9 दिनों तक उसको माता के सामने रखकर पूजा करें। पूजा के बाद दशहरा के दिन पोटली को तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है।

समृद्धि के लिए

    नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा को रोजाना गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग चढ़ाएं। इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों को बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से मां की कृपा होती है और घर में समृद्धि आती है।

घर के दोष हटाने के लिए

    नवरात्रि के नौ दिनों में हर रोज कपूर के साथ लौंग रखकर जलाएं औऱ उसे पूरे घर में घूमनाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और घर के लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है।

बिगड़े काम होंगे पूरे

    राहु केतु के अशुभ प्रभाव से बनते काम बिगड़ने लगते हैं, जिसे ठीक करने के लिए नवरात्रि के दिनों में शिवलिंग पर लौंग चढ़ाकर पूजा करें। इससे अटके हुए कार्य पूरे होंगे।

तरक्की के लिए

    मेहनत के बाद भी करियर में तरक्की नहीं होती है, तो नवरात्रि के हर दिन लौंग का जोड़ा लेकर उसको अपने सिर से पैर तक सात बार वार लें और मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें। उसके बाद उसे आग में डाल दें।

सुखी दामप्त्य जीवन के लिए

    नवरात्रि की अष्टमी तिथि को 3 लौंग को लाल कपड़े में बांधकर मां दुर्गा के मंदिर में रख आएं और महागौरी मां को गुलाब के फूल के साथ लौंग अर्पित करें। फिर उस गुलाब को कमरे में रखें और लौंग को चाय में डालकर पति-पत्नी दोनों पी लें। ऐसा करने से दोनों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा।

    आप भी लौंग के इन उपायों को नवरात्रि पर ट्राई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए किसी पंडित या एक्सपर्ट की सलाह लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com