नाग पंचमी पर देखें नाग-नागिन की अनोखी कहानियों पर बनी ये फिल्में
Gargi Dwivedi
29-07-2025, 12:50 IST
www.herzindagi.com
आज सभी नाग पंचमी का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए इच्छाधारी नाग-नागिन की अनोखी कहानियों पर बनी बॉलीवुड की शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं,जिन्हें आप आज देख सकते हैं।
नगीना
नगीना फिल्म आज भी हर किसी को याद है। इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के नागिन के रोल काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस शानदार फिल्म को आप देख सकते हैं।
निगाहें
सनी देओल और श्रीदेवी की फिल्म निगाहें दर्शकों काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह फिल्म भी नाग-नागिन की अनोखी कहानी पर बनी है।
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी फिल्म में इच्छाधारी नाग और नागिन की शानदार स्टोरी दिखाई गई थी। फिल्म में अक्षय कुमार,सनी देओल,अरमान कोहली,मनीषा कोइराला,सुनील शेट्टी और सोनू निगम जैसे बड़े स्टार्स ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता था।
हिस्स
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी बड़े पर्दे पर नागिन बन चुकी हैं। उन्होंने फिल्म हिस्स में नागिन का किरदार निभाया था,हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
नागिन
आज के दिन आप नागिन फिल्म देख सकते हैं। इस मूवी में रीना रॉय ने नागिन का लीड रोल अदा किया था, जबकि जितेंद्र ने नाग के रोल में हर किसी का दिल जीता।
शेषनाग
रेखा,जितेंद्र और ऋशी कपूर की आइकॉनिक फिल्म शेषनाग भी नाग-नागिन की कहानी पर आधारित है। इसे भी आप नाग पंचमी के मौके पर देखकर नॉस्टैल्जिया में जा सकते हैं।
शेषनाग
नाग पंचमी पर देखें नाग-नागिन की अनोखी कहानियों पर बनी ये फिल्में।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।