स्ट्रीट शॉपिंग में इन खास बातों का रखें ख्याल
Smriti Kiran
2022-01-28,15:12 IST
www.herzindagi.com
फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी के लिए स्ट्रीट मार्केट शानदार ऑप्शन है, लेकिन यहां शॉपिंग से जुड़ी बातें आपको बेहतर तरीके से पता होनी चाहिए।
ऐसे मार्केट में अक्सर दुकानदार सभी चीजों का ज्यादा प्राइस रखते हैं। ऐसे में ये ख्याल रखना जरूरी है कि सामान की उचित वैल्यू क्या होगी।
बजट बनाएं
सबसे पहले बजट डिसाइड करें कि कितने तक की शॉपिंग करने जा रही हैं क्योंकि इन जगहों पर जाने से बेवजह खर्चे बहुत होते हैं।
मोलभाव करें
ऐसी जगहों पर चीजों का मोलभाव करना बहुत जरूरी है, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकती हैं।
खरीदने से पहले जांच करें
ऐसे मार्केट्स में कई चीजें पहले से डिफेक्टिव होती हैं। इसलिए जब भी इन जगहों पर कुछ भी खरीदने से पहले उसकी जांच जरूर कर लें।
साइज के लिए इंच-टेप ले जाएं
स्ट्रीट मार्केट में कपड़ों को ट्राई करने के लिए ट्रायल रूम नहीं होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने साथ एक इंच-टेप लेकर जाएं।
सस्ते में खरीदें ट्रेंडी ज्वेलरी
स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान हर कलर की ज्वेलरी खरीदें क्योंकि यहां से आपको सस्ते प्राइस में अच्छे और फैशनेबल सामान मिल जाएंगे।
कपड़ों को यूज करने से पहले धोएं
अगर आप यहां से कपड़े खरीद रहे हैं तो इसे पहले धो लें तभी पहनें क्योंकि इनमें पहले से ही काफी गंदगी हो सकती है।
शॉपिंग के लिए टोटे बैग ले जाएं
खरीदारी के दौरान अपने साथ एक टोटे बैग या एक कैरी बैग जरूर रख लें, क्योंकि यहां कई दुकानदारों के पास सामान देते वक्त कैरी बैग की सुविधा नहीं होती है।
सही फुटवियर पहनें
स्ट्रीट मार्केट में जाने से पहले सही फुटवेयर पहनें क्योंकि ऐसी जगहों पर काफी चलना पड़ता है। इससे आपको थकावट कम होगी।
मौसम के हिसाब से करें शॉपिंग
इन जगहों पर हर तरह के कपड़ों की वैराइटी मिलती है लेकिन आप मौसम के मुताबिक ही कपड़ों की खरीदारी करें।
बेवजह सामान खरीदनें से बचें
अक्सर ऐसी जगहों पर लोग बेवजह भी सामान खरीद लेते हैं, जिनका यूज होता नहीं और पैसे बर्बाद हो जाते हैं। ख्याल रखें कि सिर्फ जरूरत के सामान ही लें।
चेंज पैसे जरूर रखें
इन जगहों पर अगर शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो चेंज पैसे पर्स में जरूर रखें। कभी-कभी दुकानदार के पास चेंज नहीं होते हैं, तो आपको परेशानी हो सकती है।
अगर आपको भी स्ट्रीट शॉपिंग के लिए जाना है तो इन बातों को ध्यान में रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com