मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज महल बेहद ही सुंदर थीं। उनकी खूबसूरती को ध्यान में रखते ही शाहजहां ने उनके लिए ताजमहल बनवाया था। आइए, आपको भी मुमताज महल की खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं -
शाहजहां और मुमताज
शाहजहां को मुमताज से पहली ही नजर में प्यार हो गया था। उनकी और मुमताज की पहली मुलाकात मीना बाजार में हुई थी।
शाहजहां और मुमताज की शादी
शाहजहां और मुमताज महल की शादी 10 मई, 1612 में हुई थी। वे शाहजहां की तीसरी पत्नी थीं।
शतरंज की खिलाड़ी
मुमताज महल बहुत ही अच्ची शतरंज की खिलाड़ी थीं। वे शाहजहां से भी अच्छा शतरंज खेला करती थीं।
मुमताज महल के बच्चे
मुमताज महल और शाहजहां की 19 साल तक की शादी में उनके 14 बच्चे हुए थे, जिनमें से सात की कम उम्र में ही मौत हो गई थी।
मुमताज की मौत
मुमताज महल की मौत 17 जून, 1631 को हुई थी। उनकी मौत ने शाहजहां को गम के अंधेरों में धकेल दिया था।
मुमताज की याद में ताजमहल
मुमताज महल की याद में ही शाहजहां ने ताजमहल बनवाने का फैसला लिया था, जिसके निर्माण में 22 साल लग गए थे।
मुमताज महल को किया गया दफन
मुमताज महल को विशाल जुलूस के साथ आगरा ले जाया गया था और ताजमहल के गर्भगृह में उन्हें दपन किया गया था। उस जुलूस पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
आप भी मुमताज महल की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें देखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com