भारत के मुगल इतिहास में औरंगजेब को सबसे क्रूर बादशाह माना जाता है। ऐसा कहा गया है कि उन्होंने हिंदुओं पर खूब जुल्म किए और कई हिंदू मंदिरों को तुड़वाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदुओं पर जुल्म करने वाले इस बादशाह की दो पत्नियां हिंदू थीं। आइए, उनके बारे में जानते हैं -
हिंदू पत्नी का नाम
बादशाह औरंगजेब की पहली हिंदू पत्नी का नाम नवाब बाई और दूसरी का नाम उदैयपुरी था।
किसे करते थे प्यार
ऐसा कहा जाता है कि औरंगजेब की हिंदू पत्नी उदैयपुरी उससे बहुत प्यार करती थी।
सती बनेगी पत्नी
इतना ही नहीं उसने एक बार ये भी कहा था कि अगर उससे पहले औरंगजेब को मौत आ गई, तो वो सती होना पसंद करेगी।
चिट्ठी में हुआ खुलासा
इस बात का खुलासा खुद औरंगजेब ने अपने बेटे को लिखे खत में किया था।
इत्तेफाक
ये एक इत्तेफाक की बात है कि औरंगजेब और उनकी पत्नी उदैयपुरी की मौत एक ही साल में हुई थी।
औरंगजेब की मौत
औरंगजेब की मौत सन् 1707 में हुई थी। वहीं उनकी पत्नी उदैयपुरी ने भी कुछ महीनों बाद अपने प्राण त्याग दिए थे।
उदैयपुरी का बेटा
उदैयपुरी ने साल 1667 में बेटे काम बख्श को जन्म दिया था, जब औरंगज़ेब पचास की उम्र के थे।
अगर आप भी इतिहास में रुचि रखते हैं, तो औरंगजेब की इन हिंदू पत्नी के बारे में जरूर जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।