मंगलवार को हनुमान जी को इन चीजों का लगाएं भोग, मिलेंगे अनगिनत लाभ
Pragati Pandey
27-05-2025, 11:08 IST
www.herzindagi.com
हिंदू धर्म में हनुमान जी का विशेष महत्व होता है। हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन बड़े ही विधि-विधान से करते हैं। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि मंगलवार को हनुमान जी को किन चीजों का भोग लगा सकते हैं। इस बारे में हमें श्री हनुमत ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिर्विद अमित कुमार मिश्र बड़ागांव (डीह )वाराणसी ने जानकारी शेयर की है।
गुड़ और चना का भोग लगाएं
अगर आपको मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाना है, तो आप गुड़ और चना का भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
केसरिया इमरती का भोग लगाएं
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय आप भोग में केसरिया इमरती चढ़ा सकते हैं। हनुमान जी को केसरिया इमरती काफी प्रिय है। ऐसा करने से भगवान आपसे प्रसन्न हो सकते हैं।
केसर से बने मिष्ठान का भोग लगाएं
हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करते समय आप भोग में केसर से बनी हुए मिष्ठान का भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से से हनुमान जी महाराज प्रसन्न हो सकते हैं और आपके परिवार पर अपनी कृपा बना सकते हैं।
लौंग और इलायची के पान का भोग लगाएं
मंगलवार के दिन हनुमान जी को लौंग और इलायची वाले पान का भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से हनुमान जी महाराज आपके मन की कामना को पूरा करने का आशीर्वाद दे सकते हैं।
चूरमा के लड्डू का भोग
अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी महाराज की पूजा करते हैं, तो आप उन्हें चूरमा के लड़्डू का भोग लगा सकते हैं। लड़्डू हनुमान जी को काफी प्रिय माने जाते हैं।
मेवा के खीर का भोग
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में भोग के लिए आप मेवा का खीर भी बनाकर भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर में अन्न की संपन्नता बनी रह सकती है।
केसरिया चोला अर्पित करें
हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करते समय आप उन्हें केसरिया चोला चढ़ा सकते हैं। केसरिया चोला हनुमान जी के वस्त्रों में सबसे प्रिय माना जाता है। ऐसा करने से आपके घर में संपन्नता बनी रह सकती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को आप इन चीजों का भोग लगा सकते हैं। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।