सभी के घरों में मंदिर जरूर होता है। ऐसे में अगर आपको अपने घर में मंदिर में बनाना है, तो आपको कुछ नियम के बारे में जानना जरूरी होता है। आज इस खबर में हम आपको मंदिर से जुड़े कुछ नियम के बारे में बताएंगे। इस बारे में हमें श्री हनुमत ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिर्विद अमित कुमार मिश्र बड़ागांव (डीह )वाराणसी (मो. 7398536443) ने जानकारी शेयर की है।
मंदिर के लिए सही दिशा
अगर आपको अपने घर में मंदिर बनवाना है, तो दिशा का ज्ञान होना जरूरी होता है। ऐसे में घर में मंदिर के लिए ईशान कोण का स्थान सबसे अच्छा माना जाता है।
मंदिर के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का महत्व
अगर आपको घर में मंदिर रखना है, तो आप उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं। इस दिशा में मंदिर रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं और घर पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
मंदिर की सफाई क्यों करते हैं?
अगर आपके घर में मंदिर बनाना है, तो साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिस स्थान पर मंदिर बनवाना है वह स्थान एकदम साफ-सुथरा होना चाहिए।
मंदिर में कैसा रंग लगाएं?
घर में मंदिर बनाते समय उसमें रंग का विशेष ध्यान दें। किसी ज्योतिषी की सलाह पर ही उचित रंगों का चुनाव करें। मंदिर में सही रंग लगवाना जरूरी होता है।
रोज पूजा करने का महत्व
घर में मंदिर बनवाने के बाद वहां नियमित पूजा करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं। इसकी वजह से आपके घर में शांति बनी रहती है।
तामसिक पदार्थ कहां न रखें?
घर के मंदिर बनवाने के बाद ध्यान दें कि मंदिर के पास किसी भी प्रकार तामसिक पदार्थ न होना चाहिए। ऐसा करने से भगवान नाराज हो सकते हैं।
दीपक कहां जलाना चाहिए?
घर में मंदिर बनवाने के बाद उसमें नियमित सुबह और शाम दीपक जरूर जलाना चाहिए। मंदिर बनने के बाद कभी-भी वहां अंधेरा नही होना चाहिए।
घर में मंदिर बनवाने के लिए आप इन नियमों को मान सकते हैं। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।