Kamika Ekadashi पर करें ये उपाय, पितृ दोष से मुक्ति पाएं


Megha Jain
12-07-2023, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। इस साल ये एकादशी 13 जुलाई को है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु से जुड़े कुछ उपाय करने से पितृ दोष से सदैव के लिए मुक्ति पाई जा सकती है। आइए, उन उपायों को ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं -

रिश्ते होंगे मजबूत

    इस दिन विष्णु जी की पूजा के समय दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे परिवार के सदस्यों के रिश्ते मजबूत होंगे।

आर्थिक उन्नति

    कामिका एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाकर 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें। ऐसा करने से आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे।

पुण्य होता है प्राप्त

    कामिका एकादशी के दिन शंख, चक्र, गदा एवं पद्मधारी विष्णु जी की धूप-दीप नैवेद्य आदि से पूजा करने परगंगा-स्नान के समान पुण्य मिलता है।

पितृ दोष से मुक्ति

    कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्र जाप और पीपल या बरगद के वृक्ष में जल चढ़ाने से पितृदोष चला जाता है।

विवाह संबंधी समस्याओं के लिए

    कामिका एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की परिक्रमा लगाने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

पीपल के पेड़ की परिक्रमा

    ऐसा कहा जाता है कि कामिका एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा लगाने से ग्रह शांत हो जाते हैं और घर में सकारात्मका आती है।

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए

    कामिका एकादशी के दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से शीघ्र ही आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।

    अगर आप भी पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो कामिका एकादशी के दिन ये उपाय जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।