हिंदू धर्म में क्रासुला प्लांट को बहुत लकी माना जाता है। इसे घर में लगाने से धन वर्षा हो सकती है। अगर आप भी इसे लगाना चाहते हैं, तो आइए इसे लगाने के तरीके के बारे में जान लें -
दें धूप
क्रासुला सुलेंट प्लांट को करीब 6 घंटे की धूप चाहिए होती है।
पानी वाला गमला
क्रासुला प्लांट के लिए उचित जल निकासी वाले गमले या ग्रो बैग ही चुनने चाहिए।
डालें मिट्टी
इस गमले में जैविक खाद युक्त सूखी मिट्टी या पॉटिंग मिक्स रखें। इस पौधे को अच्छी तरह से पानी दें।
पानी दें
इस पौधे मिट्टी सूखी दिखाई देने पर पौधे को पानी जरूर दें।
जैविक खाद
पौधे लगाते समय मिट्टी में जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद मिला सकते हैं।
तेल का करें इस्तेमाल
क्रासुला प्लांट के लिए आप विक कीटनाशक तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कहां रखें प्लांट
गमले में लगे क्रासुला प्लांट को घर या गार्डन में उचित जगह पर ही रखें।
अगर आप भी क्रासुला प्लांट को घर में उगाने की सोच रहे हैं, तो इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।