बिना धूप के आसानी से बढ़ने वाले ये पौधे घर में रखें
Megha Jain
11-02-2024, 13:00 IST
www.herzindagi.com
घर में पेड़-पौधे लगाने से उसकी सुंदरता और बढ़ जाती है, लेकिन कई लोगों के घर में धूप सही से नहीं आती, जिसकी वजह से वे पौधे नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चलिए आपको बताते हैं वे कौन-से पौधे हैं, जिन्हें धूप की जरूरत नहीं पड़ती है -
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट बिना रोशनी के अंधेरे में आसानी से उग जाता है। यह एक छोटा और सफेद रंग का फूल देने वाला पौधा है, जिसकी ग्रोथ तेजी से होती है।
पोथोस प्लांट
यह कम रोशनी में उगने वाला पौधा है, जो बिना पानी और धूप के आसानी से उग सकता है। यह अंधेरे कमरे के लिए अच्छा पौधा है।
स्नेक प्लांट
यह पौधा भी बिना धूप के आसानी से उग जाता है। इसे रोजाना पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान होता है।
पीस लिली प्लांट
इस पौधे को उगने के लिए धूप की जरूरत नहीं पड़ती है। यह बिना धूप के आसानी से पानी में उग जाता है। यह घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है।
क्रोटोन प्लांट
यह पौधा बिना धूप की प्रजाति का है। इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है। इसके रंग-बिरंग पत्तों पर डायरेक्ट सनलाइट पड़ने से वे खराब हो जाते हैं।
चाइनीज एवरग्रीन प्लांट
इस पौधे को सदाबहार भी कहते हैं। इस पौधे को बिना धूप वाली जगह पर आसानी से उगाया जा सकता है। इस पौधे को धूप के अलावा देखभाल की भी जरूरत नहीं है।
आप भी जानें कि किन पौधों को बिना धूप के आसानी से उगाया जा सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com