आपने रेलवे स्टेशन पर बहुत से साइन देखे होंगे। हर साइन का एक खास मतलब होता है जो खास तौर से यात्रियों के लिए बनाए गए होते हैं। आइए, उन रेलवे साइन का मतलब जानते हैं -
सी/फा का मतलब
रेलवे ट्रैक के बराबर में येलो बोर्ड पर सी/फा लिखा होता है। इसका मतलब सीटी बजाओ/फाटक होता है।
W/L का मतलब
रेलवे स्टेशन के आसपास W/L का बोर्ड यात्रियों के लिए कॉमन है। इसका मतलब है जब ड्राइवर इलाके में पहुंचे तो, हॉर्न जरूर दे।
X का निशान
भारतीय ट्रेन के पीछे X यानी कि क्रॉस का निशान होता है। इस निशान से ट्रेन को आगे खतरा होने की जानकारी मिलती है।
T/P का मतलब
रेलवे के येलो बोर्ड पर T/P लिखा होता है। इसका मतलब है कि पैसेंजर ट्रेन के लिए स्पीड को कम करना होता है।
T/G का मतलब
इंडियन रेलवे पर अक्सर आपने येलो बोर्ड पर T/G लिखा देखा होगा। ये मालगाड़ियों की गति को लेकर लिखा जाता है।
सिग्नल साइटिंग बोर्ड
सिग्नल साइटिंग बोर्ड एक लंबा और काले रंग का चौकोर बोर्ड होता है। इसमें ऊपर और नीचे पीले रंग की पट्टी बनी होती है। इसका मतलब है कि आगे सिग्नल आने वाला है।
गति बताने वाला निशान
रेलवे की पटरियों पर एक पीले रंग का त्रिकोणीय बोर्ड लगा होता है। इसे एक संख्या लिखी होती है। ये बोर्ड ट्रेन की स्पीड लिमिट को दर्शाता है।
अगर आपको भी रेलवे बोर्ड पर लिखे इन साइन का मतलब नहीं पता है तो, आज हम जान लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।