नवरात्रि पूरे नौ दिनों का त्यौहार है, जिसमें ज्यादातर लोग माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए व्रत, पाठ आदि करते हैं। आइए जानें इस साल मां का आाहन कैसे करें कि माता प्रसन्न हो जाएं।
नवरात्रि व्रत करें
अगर आप अध्यात्मिक हैं और नौ दिनों का व्रत रख सकते हैं, तो यह व्रत जरूर करें और माता की उपासना खूब मन से करें।
ऐसे करें व्रत
नवरात्रि व्रत दो तरह से रखे जाते हैं, एक फलाहार और दूसरा सेंधा नमक से बनी हुई चीजों का सेवन करके व्रत करना। आप अपनी शारीरिक क्षमता देखकर ही व्रत रखें, बस मन में श्रद्धाभाव बनाए रखें।
कलश स्थापना करें
माता को प्रसन्न करना है, तो घर में कलश स्थापना करें और पंडित से चण्डी पाठ कराएं। इससे घर का वातावरण भी शुद्ध होगा।
मंत्रों का जाप करें
कुछ जरूरी स्तुतियां व मंत्रों का जाप आप खुद से भी करें। इससे आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और माता प्रसन्न भी होंगी।
हवन कराएं
नौ दिनों के इस व्रत के बाद घर में हवन-पूजा जरूर कराएं। इससे नकारात्मक शक्तियां घर से दूर होंगी और प्रगति के नए मार्ग खुलेंगे, साथ ही पंडितों को भोजन कराएं और दक्षिणा दें।
कन्याओं की पूजा
नवमी के दिन हवन-पूजा के बाद कुमारी कन्याओं को भी भोजन कराएं और दक्षिणा दें। इससे मां दुर्गा अति प्रसन्न होती है और वरदान प्रदान करती हैं।
अन्य टिप्स-
याद रहे, इस पूजा के दौरान घर के सभी लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन करना चाहिए। मांस, मदिरा, धूम्रपान आदि से दूर रहें और भक्ति करें।
आप भी मां दुर्गा का आवाहन ऐसे करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com