आजकल कपड़े धोने के लिए अधिकतर लोग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, अगर आप घर से दूर रहते हैं और वॉशिंग मशीन यूज नहीं कर पाते, तो ऐसे में अपने घर पर ही आप 10 मिनट में आसानी से हाथ से कपड़े धो सकते हैं। आइए जानें कैसे-
सफेद कपड़े करें अलग
कपड़े धोने से पहले अपने सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों से अलग कर लें, ताकि आपके सफेद कपड़े खराब न हों। इसके बाद, 2 बाल्टियों में पानी गर्म कर लें।
गर्म पानी में भिगोएं कपड़े
अब दोनों गर्म पानी की बाल्टियों में कपड़ों के अनुसार डिटर्जेंट पाउडर डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें। अब रंगीन कपड़ों को एक बाल्टी में डालें और दूसरी बाल्टी में सफेद कपड़े डाल दें।
कपड़ों को ब्रश से साफ करें
इन कपड़ों को गर्म पानी में करीब 5-7 मिनट भिगोकर रखें। इसके बाद, एक-एक कपड़े को निकालें और उस पर हल्के हाथ से ब्रश मार लें।
साफ पानी में डुबोएं कपड़े
इसी तरह जल्दी-जल्दी सभी कपड़ों पर बर्श मार लें। इसके बाद, इन्हें ठंडे पानी की बाल्टी में डुबोएं। 3-4 बार साफ पानी में सभी कपड़ों को डुबोकर निकाल लें।
कपड़ों का पानी निचोड़ें
ऐसा करने से कपड़ों से डिटर्जेंट और गंदगी पूरी तरह निकल जाएगी। इसके बाद, सभी कपड़ों से पानी को निचोड़ कर एक खाली बाल्टी में डालें।
धूप में कपड़े डालें
अब अपने कपड़ों को धूप में ले जाकर सूखा दें। इस तरह आपके कपड़े हाथ से आसानी से 10 मिनट में साफ हो जाएंगे।
रंग छोड़ने वाले कपड़ों को अलग धोएं
कपड़े खंगारते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उन्हें अलग पानी में या आखिरी में खंगारे। ऐसा न करने पर उनका रंग सफेद कपड़ें में लग जाएगा।
इस तरह आसानी से आप बिना वॉशिंग मशीन के कपड़े धो सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।