अपराजिता में डालें यह 1 पीली चीज, फूलों से लद जाएगा पौधा


Jyoti Shah
16-03-2025, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    हम अपनी बालकनी और आंगन को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रकार के पौधे लगाते हैं। इन्हीं में से एक अपराजिता का पौधा, जिसके फूल देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं। लेकिन अगर किसी कारण आपके पौधे की ग्रोथ रुक गई है या उसमें फूल आने कम हो गए हैं, तो आइए जानते हैं एक ऐसी चीज के बारे में, जो अपराजिता की ग्रोथ को बढ़ा सकता है।

पौधे की ग्रोथ रुकने के कारण

    पर्याप्त मात्रा में पानी या धूप न मिलने के कारण पौधे की ग्रोथ रुक सकती है। इसके अलावा, पोषक तत्वों की कमी और मिट्टी या पत्तों में कीड़े लगने के चलते भी ऐसा हो सकता है।

यह पीली चीज करें यूज

    अपराजिता के पौधे की रुकी हुई ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप रसोई घर में रखी हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद गुण पौधे को प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक होते हैं।

कैसे यूज करें हल्दी?

    इसके लिए पहले एक गिलास पानी ले लें। अब इसमें एक चम्मच हल्दी को मिक्स करके एक घोल तैयार करें। इसके बाद, पौधे की मिट्टी को थोड़ा खुरच लें।

गमले में डालें घोल

    मिट्टी खुरचने के बाद हल्दी के पानी का घोल पौधे की जड़ और मिट्टी में चारों ओर डाल दें। इस उपाय को करने से पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।

हल्दी पाउडर छिड़कें

    आसान तरीके से हल्दी इस्तेमाल करने के लिए बस पौधे की मिट्टी को खुरच लें और उसमें हल्दी पाउडर छिड़क दें। इससे मिट्टी को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं।

कीड़े और चीटियां रखें दूर

    पौधे की मिट्टी में हल्दी छिड़कने से कीड़े और चीटियां भी गमले से दूर रहती है। ऐसे में अपराजिता के पत्ते कीड़ों के चलते खराब नहीं होंगे।

फूलों से भरेगा गमला

    हल्दी में मौजूद गुण पौधे के साथ-साथ फूलों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। इसकी सहायता से अपराजिता का पौधे में दोगुने फूल आने शुरू हो सकते हैं।

    अपराजिता के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com, freepik.com