खटमल का होगा खात्मा, बस घर में रख लें ये 4 चीजें


Nikki Rai
13-08-2024, 10:19 IST
www.herzindagi.com

    खटमल खून चूस लेते हैं। एक बार अगर ये गंदे खटमल घर में घुस जाए, तो इन्हें घर से बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। ये गंदे कीड़े घर में बीमारियां लाते हैं। ऐसे में इन्हें खत्म करने के लिए आप घर में 4 चीजें रख सकते हैं। आइए जानें घर से खटमल कैसे भगाएं?

नीम की पत्तियां

    नीम की पत्तियों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कीड़ों को दूर रखने के लिए किया जाता है। नीम आपको खटमल से बचा सकता है।

नीम से खटमल कैसे भगाएं?

    खटमल भगाने के लिए नीम के तेल और इसकी ताजी पत्तियों को घर के सभी हिस्सों में रखें, जहां भी खटमलों का आंतक है। इसे हर 4 दिन में बदलते रहें। इससे खटमलों का खात्मा होगा।

विनेगर से सफाई

    विनेगर की मदद से आप अपने घर के सभी खटमलों का खात्मा कर सकते हैं। इससे आपको बहुत ही जल्दी इनके आतंक से छुटकारा मिल जाएगा।

विनेगर का छिड़काव करें

    ऐसे में इसे खटमल प्रभावित जगह पर पहले किनारों पर लगा दें, इससे ये कीट बाहर नहीं भाग पाएंगे। फिर इस विनेगर को एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छे से छिड़क दें। इससे सारे खटमल सुखकर मरने लगेंगे। इसमें पानी बिल्कुल ना मिलाएं।

बेकिंग सोडा से सफाई

    बेकिंग सोडा का छिड़काव करके आप बेड बग्स से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि इसके संपर्क में आते ही ये कीट डिहाइड्रेशन से मरने लगते हैं।

बेकिंग सोडा से खटमल कैसे भगाएंं?

    खटमलों की संभावित ठिकानों पर सुखा बेकिंग सोडा छिड़ककर 3 दिन के लिए छोड़ दें। यह ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया से कीटों को खत्म करने में थोड़ा समय लगता है। 1 महीने तक ऐसा लगातार करें।

पुदीना

    खटमल को पुदीना की महक बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। इसके इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में खटमलों से छुटकारा मिल जाएगा।

    खटमल को जड़ से खत्म करने के लिए आप भी ये चीजें घर में रख सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com