बेडरूम की सफाई करते समय कई बार लोग गद्दों को साफ करना भूल जाते हैं। इसके अलावा, इन्हें साफ करने में समय भी काफी जाता है। अगर आपको गद्दा ज्यादा पुराना हो गया है, तो इसे साफ करने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाया जा सकता है। आइए, जानें-
गद्दों की सफाई
बेड पर बिछे गद्दों पर हम रोजाना सोते हैं। इस वजह से इन्हें समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। लेकिन उन्हें साफ करना एक मुश्किल काम है।
गीले कपड़े से करें साफ
पुराने गद्दे पर लगे दाग को आप गीले कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं। कपड़े को पानी में भिगोकर गद्दे को पौंछे। इससे धूल साफ हो जाएगा।
नीम के पत्ते
नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। पानी में नीम की पत्तियों को रात भिगने दें। इस पानी से सुबह गद्दे को साफ करें। इससे गद्दा बैक्टीरिया फ्री हो जाएगा।
सोडा से करें साफ
पुराने गद्दों की स्मैल और चमक को बरकरार रखने के लिए सोडे को गद्दे पर छिड़क दें। कुछ समय बाद इसे कपड़े की मदद से साफ कर लें।
धूप लगवाएं
गद्दों को साफ रखने के लिए इसे समय समय पर धूप में डालते रहें। इससे गद्दे में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और गद्दे नरम हो जाते हैं।
वैक्यूम की मदद लें
गद्दे पर जमी धूल को साफ करने के लिए आप वैक्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे धूल जल्दी हट जाएगी और गद्दा साफ दिखने लगेगा।
नींबू का इस्तेमाल
गद्दे पर जमे दाग को साफ करने के लिए नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिला लें। इससे गद्दे पर स्प्रे करें और कपड़े की मदद से साफ करें।
पुराने गद्दों को इन आसानी टिप्स की मदद से साफ किया जा सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।