हफ्ते में 1 बार साफ करें हैंडबैग, जानें चमकाने के आसान तरीके


Sneha Sharma
18-03-2025, 12:17 IST
www.herzindagi.com

    महिलाओं को हैंडबैग कैरी करना बहुत पसंद होता है। मार्केट में कई तरह के हैंडबैग उपलब्ध होते हैं, जिनमें लेदर और कपड़े के बैग काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन बार-बार इस्तेमाल करने से ये बैग गंदे हो जाते हैं।

    गंदे हैंडबैग के इस्तेमाल से बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे सेहत पर असर पड़ सकता है। इसलिए हैंडबैग की नियमित सफाई जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके, जिनसे आप अपने हैंडबैग को आसानी से साफ कर सकते हैं।

गर्म पानी और साबुन

    कोशिश करें कि हर हफ्ते हैंडबैग की सफाई करें। इसके लिए गर्म पानी में हल्का साबुन मिलाकर घोल बनाएं और उसमें एक साफ कपड़ा भिगोकर हैंडबैग को पोंछें।

तेल के दाग हटाने का तरीका

    हैंडबैग पर लगे तेल के निशान हटाने के लिए टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें। पाउडर लगाने के बाद कुछ देर छोड़ दें और फिर पेपर टॉवल से साफ करें। इससे दाग आसानी से हट जाएगा।

धोने की बजाय धूप में रखें

    आप हैंडबैग धोना नहीं चाहते, तो उसे धूप में रख सकते हैं। इससे फंगस और बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे, और बैग ताजा महसूस होगा

डिटर्जेंट और पानी का घोल

    हैंडबैग पर लगे दागों को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट और पानी के घोल में कपड़ा डुबाकर हल्के से दागों को रगड़ सकते हैं। इससे हैंडबैग पर लगे काले निशान आसानी से साफ हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा से करें साफ

    इसके अलावा, अगर हैंडबैग से बदबू आ रही है या उसमें बैक्टीरिया हैं, तो आप इसमें बेकिंग सोडा डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद, इसे निकालकर साफ पानी से धो लें। इस प्रक्रिया से बदबू और बैक्टीरिया दोनों खत्म हो जाएंगे।

    हैंडबैग पर लगे दागों को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट और पानी के घोल में कपड़ा डुबाकर हल्के से दागों को रगड़ सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva