गर्मियों का मौसम आते ही कूलर की जरूरत बढ़ जाती है, और इस दौरान पंखों और कूलर का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए इन्हें साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है।
कूलर पर जम गई है धूल मिट्टी
कूलर की सफाई करना बहुत जरूरी है, ताकि वह सही तरीके से काम करे और घर का माहौल ठंडा रहे। चलिए, आपको कूलर साफ करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।
वाटर टैंक की सफाई
कूलर को साफ करने के लिए सबसे पहले वाटर टैंक को अच्छे से साफ करें। इसके लिए कूलर को खोलकर टैंक को अच्छे से स्क्रब करें और फिर उसमें सिरका डालकर साफ कर लें। सिरका बैक्टीरिया और गंदगी को हटाने में मदद करता है।
सिरका और नींबू का घोल
कूलर की सफाई के बाद, कूलिंग पैड की सफाई भी जरूरी है। इसके लिए आप सिरका और नींबू का घोल बना सकते हैं। एक टब पानी में इस घोल को डालकर पैड को अच्छे से धो सकते हैं। यह पैड को ताजगी देता है और गंध को भी दूर करता है।
डिटर्जेंट का इस्तेमाल
कूलर के पंखों (विंग्स) को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न केवल पंखों को साफ करेगा, बल्कि बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा। इसे अच्छे से धोकर सुखा लें।
कूलर की बॉडी
कूलर की बॉडी को साफ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सिरके का घोल बनाकर उसे कूलर की बॉडी पर लगाएं और फिर उसे अच्छे से साफ करें। इससे न केवल कूलर की बॉडी साफ होगी, बल्कि कूलर से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी।
मोटर को साफ करें
अक्सर कूलर का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से उसकी मोटर खराब हो जाती है। ऐसे में आपको मोटर में हल्का तेल डालकर उसे साफ करना चाहिए, ताकि वह ठीक से काम कर सके। साथ ही, कूलर के पंखों को भी अच्छे से साफ करें, ताकि वे सही तरीके से चलें और कूलर की कार्यक्षमता बढ़े।
ऐसे में आपको मोटर में हल्का तेल डालकर उसे साफ करना चाहिए, ताकि वह ठीक से काम कर सके। साथ ही, कूलर के पंखों को भी अच्छे से साफ करें, ताकि वे सही तरीके से चलें और कूलर की कार्यक्षमता बढ़े।इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com