सिर्फ 3 चीजों से चमकाएं सालों पुराने पीतल के बर्तन


Preeti Sharma
04-04-2024, 13:30 IST
www.herzindagi.com

    भारतीय घरों में बर्तन कई तरीके के इस्तेमाल किए जाते हैं। जिसमें स्टील, तांबे और पीतल के बर्तन ज्यादातर घरों में पाए जाते हैं। पीतल के बर्तन अक्सर रखे रखे खराब हो जाते हैं। जिसे साफ करना एक कठिन काम हो जाता है। इसके लिए आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। आइए, जानते हैं पीतल के बर्तनों को कैसे साफ करें-

पीतल के बर्तन

    पीतल के बर्तन अक्सर समय के साथ काले पड़ जाते हैं। कई घरों में पीतल के भगवान या मूर्ति भी होती हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप घरेलू चीजें काम आ सकती हैं।

बेकिंग सोडा

    पीतल के बर्तन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आप पुराने पीतल के बर्तन को आसानी से चमका सकते हैं।

बेकिंग सोडा से साफ करने का तरीका

    इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। इससे पीतल के बर्तनों को ब्रश की मदद से साफ करें। यह काफी असरदार तरीका है।

सिरका

    सिरका का इस्तेमाल कर आप पीतल के बर्तन या मूर्ति का कालापन दूर कर सकते हैं। इससे पीतल के बर्तन एकदम नए जैसे चमक जाते हैं।

सिरका से इस तरह करें साफ

    इसके लिए पीतल के बर्तन पर सिरका डाल दें। इसे नमक की मदद से स्क्रब करें और गर्म पानी से इसे धो लें। इससे बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे।

नींबू और नमक

    नींबू और नमक में मौजूद गुण पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। यह कम समय में बर्तन को साफ कर सकते हैं।

नींबू और नमक से कैसे करें साफ

    इसके लिए नींबू के रस में 2 चम्मच नमक को डालकर मिक्स कर लें। इस मिश्रण में पीतल के बर्तन में लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब ब्रश की मदद से साफ करें।

    पीतल के बर्तन को आप भी इन आसान तरीकों से साफ कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।