हर किसी के बाल अलग टाइप के होते हैं, किसी के नॉर्मल कर्ली, किसी के स्मूद, किसी के बिल्कुल घुंघराले और हेयर पार्टिंग भी अलग-अलग होते हैं। आइए जानें आपके बाल आपके बारे में क्या कहते हैं-
सीधे बाल
सीधे और स्मूद बाल वाले लोग काफी गंभीर होते हैं और लक्ष्यों के प्रति काफी दृढ़ रहते हैं। ऐसे लोग मुश्किलों में घबराते नहीं हैं बल्कि डटकर सामना करते हैं।
घुंघराले बाल
घुंघराले बाल वाले लोग काफी जुनून वाले होते हैं। इनका व्यवहार लोगों को काफी ऐक्रषित करता है। ये तेज दिमाग के होते हैं और काफी शालीनता से भरे होते हैं।
वेवी बाल
वेवी बाल वाले लोग रचनात्मक होते हैं और काफी सक्रिय प्रवृति के होते हैं। इन्हें घूमना-फिरना काफी पसंद होता है। ऐसे व्यक्ति सपने देखने में माहिर होते हैं।
शॉर्ट हेयर
कई महिलाएं शॉर्ट हेयर रखना पसंद करती हैं। ऐसे लोग काफी क्रिएटिव और अभिव्यक्त करने वाले होते हैं। इन्हें खुद को मेंटेन करके रखना अच्छा लगता है और ऐसे लोग काफी स्ट्रॉन्ग नेचर के हो सकते हैं।
लंबे बाल
लंबे बाल वाले लोगों की पर्सनेलिटी अलग-अलग टाइप की हो सकती है। इनमें से कुछ लोग रख-रखाव का ज्यादा ख्याल रखते हैं, कुछ आकर्षक हो सकते हैं, कुछ गंभीर प्रवृति के तो कुछ पूर्वाग्रह नेचर के हो सकते हैं।
दाईं और पार्ट करने वाले
बालों को दाईं ओर से पार्ट करने वाले लोग काफी रचनात्मक, संबेदनशील और देखभाल करने वाले होते हैं। ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर इमोशनल हो जाते हैं। इनमें दया भाव काफी भरा होता है।
बाईं और पार्ट करने वाले
बालों को बाईं और से पार्ट करने वाले लोग काफी विश्लेषणात्मक, तार्किक, और गहरी सोच वाले होते हैं। ये दिल से ज्यादा दिमाग से काम लेने वाले होते हैं। इनका इमोशन इनके काम के बीच में नहीं आता है।
आप भी अब बालों से पहचानें सामने वाला का व्यक्तित्व। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com