घोड़े की नाल का छल्ला ऐसे पहनें, भरी रहेगी धन से तिजोरी


Megha Jain
12-11-2023, 14:00 IST
www.herzindagi.com

    शास्त्रों में धातुओं का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में सोने और चांदी के अलाना लोहे की धातु का भी खास महत्व होता है। लोहे की अंगूठी पहनने से शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या आदि से मुक्ति मिलती है। ऐसे में अगर आप घोड़े की नाल की अंगूठी पहनते हैं, जो कि लोहे की होती है तो बहुत फायदा होता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि घोड़े के नाल का छल्ला पहनने से क्या फायदे होते हैं और इसे किस उंगली में पहनना चाहिए -

शनिदेव का प्रकोप

    ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घोड़े की नाल का छल्ला पहनने से शनि के प्रकोप और बुरी आत्माओं से बचा सकता है। इस छल्ले को शनि का छल्ला भी कहते हैं।

शनिवार के दिन पहनें

    घोड़े की नाल का छल्ला साधारण लोहे से नहीं, बल्कि काले घोड़े को वैसी नाल से बनवाया जाता है। ऐसे में इसे शनिवार के दिन सिद्ध करके पहनना फायदेमंद होता है।

बिजनेस में उन्नति

    बिजनेस में उन्नति के लिए घोड़े की नाल को दुकान या व्यवसायिक केंद्र पर रखना चाहिए। इसके लिए शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल शुद्ध करके दुकान में लगाएं, जहां ग्राहक की नजर उस पर न पड़े।

सुख-समृ्द्धि

    घोड़े की नाल का छल्ला हर क्षेत्र के लिए शुभ माना जाता है। इसे धारण करने से जीवन में सुखृ-समृद्धि बनी रहती है।

कब करें धारण

    घोड़े की नाल का छल्ला पहनने के लिए नक्षत्र और दिन का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसे धारण करने के लिए शनिवार की शाम का समय उपयुक्त होता है।

कुंडली में शनि की स्थिति

    शनि का छल्ला धारण करने के लिए पुष्य, अनुराधा, उत्तरा, भाद्रपद और रोहिणी नक्षत्र सर्वोत्तम होता है। जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी होती है, उन्हें छल्ला धारण नहीं करना चाहिए।

किस उंगली में पहनें

    घोड़े की नाल के छल्ले को दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली में धारण किया जाता है। मध्यम उंगली के नीचे शनि का स्थान होता है।

    आप भी घोड़े के नाल के छल्ले को पहनने के फायदे जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।