इस साल किस दिन मनाया जाएगा Father's Day? जानें तिथि
Jyoti Shah
10-06-2023, 12:26 IST
www.herzindagi.com
फादर्स डे हर साल पिताओं और पिता समान लोगों को हमारी जिंदगी में उनके योगदान और प्रभाव की सराहना करने के लिए मनाया जाता है। पिता द्वारा दिए गए प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया जाता है। आइए जानते हैं इस साल किस दिन है यह खास अवसर और इससे जुड़ी कुछ खास बातें।
फादर्स डे की तिथि
इस साल भारत में फादर्स डे 18 जून (रविवार) के दिन मनाया जाएगा। अमेरिका में फादर्स डे जून के महीने में तीसरे रविवार के दिन मनाया जाता है।
1910 में पहली बार मना
फादर्स डे को पहली बार 1910 में मनाया गया। हालांकि इसे आधिकारिक छुट्टी का दर्जा छह दशक बाद मिला था। 1910 के बाद इसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे अमेरिका के दूसरे शहरों में पहुंचने लगी।
मदर्स डे से प्रेरित
मदर्स डे से प्रेरित होकर पिता के लिए भी एक खास दिन बना दिया गया। इस दिन लोग अपने पिता को तोहफे देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं।
आधिकारिक छुट्टी
राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के कानून के दौरान 1972 में हस्ताक्षर करने के बाद फादर्स डे अमेरिका में एक स्थायी अवकाश बना दिया गया।
सोनोरा स्मार्ट डॉड ने की शुरुआत
सोनोरा स्मार्ट डॉड ने 19 जून 1910 में पहली बार इसकी शुरुआत की थी। कहा जाता है की उनकी मां नहीं थी और उनके पिता ने ही उन्हें मां-बाप वाला प्यार दिया था।
जून का महीना
सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देख सोचा की एक खास दिन पिता के नाम पर भी होना चाहिए। इसके बाद जून के माह में उन्होंने फादर्स डे मनाया।
रोल मॉडल
धीरे-धीरे भारत के साथ ही कई देशों में फादर्स डे मनाया जाने लगा। पिता बच्चों के लिए एक रोल मॉडल, दोस्त, गाइड और एक हीरो की तरह होते हैं, जो किसी भी मुश्किल में बच्चों का साथ नहीं छोड़ते हैं।
भारतीय संस्कृति में पिता का महत्व बहुत ही खास माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com