कम हो गई है चाकू की धार, इन घरेलू नुस्खों से करें सही
Pragati Pandey
18-01-2025, 17:00 IST
www.herzindagi.com
हम सभी के किचन में चाकू जरूर होता है। लंबे समय तक एक ही चाकू का इस्तेमाल करने से उसकी धार कम हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर पर ही चाकू की धार को तेज कर सकती हैं।
स्टोन स्लैब का उपयोग
चाकू की धार तेज करने के लिए एक स्टोन स्लैब का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाकू को स्लैब पर सही कोण में घुमाकर रगड़ें। ऐसा करने से धार जल्दी तेज हो जाती है।
तवा या कढ़ाई का तला
अगर आपके घर में स्टोन स्लैब उपलब्ध नहीं है, तो पुराने तवे या कढ़ाई के तल पर चाकू के घीस सकते हैं। चाकू को तवे के तले पर रगड़ने से धार तेज हो जाती है।
सिरेमिक कप से चाकू की धार तेज करना
अगर आपके घर में सिरेमिक कप है, तो उसके नीचे के हिस्से को उल्टा कर के चाकू को रगड़ें। ऐसा करने से आपके चाकू की धार एकदम तेज हो जाएगी।
धातु की फाइलिंग का इस्तेमाल
पुराने चाकू को मेटल फाइल के ऊपर घिसने से भी धार तेज होती है। फाइल को सही कोण पर रखें और चाकू को धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा करने से आपके चाकू की धार तेज हो जाती है।
डायमंड शार्पनर का इस्तेमाल
डायमंड शार्पनर से चाकू की धार तेज करना एक नया तरीका है। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध होते हैं और उपयोग में भी बहुत सरल होते हैं। आप चाकू की धार को तेज करने के लिए डायमंड शार्पनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कागज में घिसना
कागज के टुकड़े पर चाकू को रगड़ने से भी धार तेज हो सकती है। इसके लिए कागज को अच्छे से मोड़कर तेज गति से चाकू को रगड़ें। ऐसा करने से आपके पुराने चाकू में धार तेज हो जाएगी।
बूट और बेल्ट के उपयोग से धार तेज
यदि आपके पास चमड़े की बेल्ट या बूट है, तो इन्हें चाकू की धार तेज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बेल्ट के घिसे हुए हिस्से से चाकू को रगड़ने से उसकी धार तेज हो जाती है।
पुराने चाकू की धार तेज करने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।