चमक जाएंगी काली टाइल्स और वॉश बेसिन, आजमाएं ये आसान हैक्स
Sneha Sharma
01-04-2025, 14:10 IST
www.herzindagi.com
साफ-सुथरा घर हम सभी को पसंद आता है, लेकिन फर्श की टाइल्स और वाश बेसिन को साफ करने में महिलाओं को अक्सर घंटों मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में आज हम कुछ आसान टिप्स शेयर करेंगे, जिससे आपका काम जल्दी और आसान हो जाएगा।
चमक जाएंगी काली टाइल्स और वॉश बेसिन
अगर आप भी घर में बदबूदार बेसिन और जिद्दी दागों से परेशान रहते हैं, तो आप शैम्पू में बेकिंग सोडा का घोल बनाकर उसे इस्तेमाल करें और फर्श को रगड़कर साफ करें।
आजमाएं ये आसान हैक्स
महंगे क्लीनर के मुकाबले, थोड़े से शैम्पू में सिरका मिलाकर वाश बेसिन को साफ करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
नींबू और सिरका
वाश बेसिन की बदबू को दूर करने के लिए, आप नींबू और सिरका मिलाकर, उसमें बेकिंग सोडा डालकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण से वाश बेसिन को गर्म पानी से साफ करें।
कार्बोनेट ड्रिंक और सिरका
किचन की टाइल्स और सिंक को चमकाने के लिए, आप कार्बोनेट ड्रिंक में सिरका मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिटकरी का पानी और डिटर्जेंट
घर के टाइल्स पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप फिटकरी के पानी में डिटर्जेंट मिलाकर साफ कर सकते हैं।
फिटकरी और बेकिंग सोडा का पेस्ट
वाश बेसिन से जिद्दी दागों को हटाने के लिए फिटकरी और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर उसे लगाकर साफ करें।
फिनाइल की गोली और नींबू
इसके अलावा, वाश बेसिन से बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए आप फिनाइल की गोली में नींबू मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यह असरदार तरीके से सफाई और कीटाणु नाशक कार्य करता है।
वाश बेसिन से बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए आप फिनाइल की गोली में नींबू मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। यह असरदार तरीके से सफाई और कीटाणु नाशक कार्य करता है। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com