मिट्टी के घड़े के सरल उपाय, आपकी मुसीबतें भगाए


Gaveshna Sharma
27-03-2023, 16:49 IST
www.herzindagi.com

    मिट्टी का घड़ा एक ऐसी वस्तु है जो गर्मी के दिनों में आमतौर पर हर घर में मौजूद होता है। ज्योतिष में मिट्टी के घड़े के कुछ जबरदस्त उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाने से आपकी मुसीबतें आपका पीछा छोड़ सकती हैं। आइये जानते हैं ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से।

करियर के लिए

    करियर में तरक्की पाने के लिए रोजाना मटके के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा, कपूर को घी में मिलाकर भी जला सकते हैं।

वैवाहिक जीवन के लिए

    वैवाहिक जीवन में प्यार और मधुरता लाने के लिए मटके में गुलाब पानी भरें और गुलाब जल मिलाएं। अगले दिन उसी पानी से पति-पत्नी स्नान करें।

घर में बरकत के लिए

    बरकत बनी रहे उसके लिए घर में मौजूद साबुत और स्वच्छ मिट्टी के घड़े पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर अपने इष्ट देव की पूजा करें।

व्यापार के लिए

    व्यापार में वृद्धि पाने के लिए व्यावसायिक स्थान पर मटका रखें और उस मटके के सामने रोजाना आटे के दीपक में हल्दी और लौंग मिलाकर जलाएं।

बीमरियों से निजात के लिए

    बीमरियों से छुटकारा पाने के लिए घर के घड़े के पानी में तुलसी की पत्तियां डालें और मटके पर कुमकुम का तिलक लगाएं।

धन वृद्धि के लिए

    धन बढ़ाने के लिए घर में मिट्टी के घड़े में 1 रुपये के सिक्के डालें। अगले दिन उन सिक्कों को एक साफ लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर में रख दें।

नजर दोष के लिए

    नजर दोष दूर करने के लिए जिसे नजर लगी है उसपर से 11 बार लौंग और नमक मुट्ठी में लेकर उसारें। अगले दिन मटके के पानी को घर से दूर बाहर फेंक दें।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com