तुलसी की सूखी मंजरी के उपाय आजमाएं, धन लाभ पाएं 


Nikki Rai
05-08-2023, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। कई देवी-देवताओं की पूजा तुलसी के पत्‍तों के बिना अधूरी है। इस पौधे की मंजरी भी आपको मालामाल बना सकती है। इसके कुछ उपाय आजमाए जा सकते हैं।

आर्थिक लाभ के लिए

    हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

आय में बढ़त के लिए

    मान्‍यता है कि भगवान विष्‍णु को मंजरी अर्पित करने से मोक्ष मिलता है। इससे आय बढ़ती है और आर्थिक समस्‍याएं दूर होती हैं।

तिजोरी में रखें

    धन प्राप्ति के लिए और अपनी तिजोरी को हमेशा धन से भरा हुआ रखने के लिए लाल रंग के कपड़े में मंजरी लपेटकर धन स्‍थान पर रख लें।

नकारात्‍मकता दूर करे

    गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर उस जल को पूरे घर में छिड़कें, लेकिन इस दौरान ध्‍यान रखें कि मंजरी के दाने पैरों के नीचे न आएं। इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होगी।

धन हानि रुके

    गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर उस जल को पूरे घर में छिड़कें। इससे आपकी धन हानि नहीं होगी।

कलेश दूर करे

    घर में किसी तरह की नकारात्मकता और कलेश होने पर आप तुलसी की मंजरी को गंगाजल में डालकर उसका पानी छिड़क सकते हैं।

मनोकामना पूर्ति के लिए

    प्रत्येक शुक्रवार को अगर आप तुलसी की मंजरी को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करते हैं तो ऐसा करने से आपको सभी मनोकामनाएं मां लक्ष्मी जल्द पूरी करती हैं।

    आप भी तुलसी की मंजरी के ये उपाय आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com