सपने में मेहंदी लगते हुए देखना देता है ये संकेत


Megha Jain
16-01-2024, 17:00 IST
www.herzindagi.com

    सपने में दिखने वाली हर चीज का एक खास मतलब होता है। कई बार हमें विवाह से जुड़ी चीजें भी सपने में दिखती हैं, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं। इन्हीं में से एक सपना मेहंदी लगाने का भी है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से इस सपने का मतलब जानते हैं -

शादी के जोड़े के साथ मेहंदी

    अगर आपको सपने में खुद को शादी के जोड़े में मेहंदी लगाते हुए देखते हैं, तो यह शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपकी शादी जल्दी हो सकती है।

खुशखुबरी का संकेत

    इस सपने का यह भी मतलब है कि आपको जीवन में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि आप जो इच्छा रखते हैं वह जल्दी पूरी हो जाए।

मेहंदी लगाकर हटाना

    अगर आप सपने में मेहंदी लगाकर हटा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप किसी बात से नाखुश हैं। इससे आपके वैवाहिक जीवन या प्रेम के रिश्ते में दरार आ सकती है।

मेहंदी रचे हुए हाथ

    सपने में हाथों में मेहंदी लगी हुई देखने का मतलब है कि आप खुश हैं। इसका मतलब है कि आप परिवार में जल्दी ही किसी की शादी देखेंगे और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा।

करीबी के हाथ पर मेहंदी

    अगर आप सपने में किसी करीबी के हाथ पर मेहंदी लगा रहे हैं, तो आप जल्दी ही किसी समारोह में शामिल होंगे। यह किसी खास की शादी से जुड़ा हो सकता है।

अपने हाथ में मेहंदी लगाना

    सपने में अपने हाथों में मेहंदी लगाते हुए देखने का मतलब है कि आपकी कोई इच्छा जल्दी ही पूरी होने वाली है। यह ऐसी इच्छा हो सकती है, जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था।

सपने का मतलब

    सपने में खुद के हाथ पर मेहंदी लगाने का संकेत आपकी अच्छी नौकरी से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। ऐसा सपना आपके जीवन में भाग्य परिवर्तन लेकर आ सकता है।

    आप भी जानें कि सपने में मेहंदी लगाते हुए देखने का क्या मतलब होता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com