सपने में दिखने वाली हर चीज का अपना एक महत्व है। इसका सीधा संबंध भविष्य से होता है। इसका असर आपके आने वाले निकट भविष्य पर भी पड़ सकता है। सपने में कुछ चीजों का दिखना खतरनाक साबित हो सकता है। आइए जानें-
ऊंचाई से गिरना
ऐसा सपना आने का मतलब है कि आपको कोई बड़ा नुकसान होने वाला है। जैसे- धन हानि हो सकती है या करियर में कोई नुकसान हो सकता है।
बंद कुंडी देखना
सपने में घर के दरवाजे की बंद कुंडी देखने का मतलब है कि आपके साथ करियर के क्षेत्र में कुछ अशुभ हो सकता है।
काली बिल्ली
सपने में काली बिल्ली को देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। ये किसी अनहोनी का संकेत हो सकता है।
जानवर देखना
सपने में यदि एक साथ बहुत सारे जानवर दिखें तो इसका अर्थ है कि आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
उल्लू देखना
सपने में उल्लू का दिखना बहुत ही बुरा संकेत होता है। यह जीवन में दुख आने तथा धन हानि का संकेत है।
सपने में बारात दिखे सपने में बारात देखने का मतलब है कि आपको चिता और परेशानियों का सामना करना होगा। अगर बारात में आप खुद को दुल्हे के वेश में देखते हैं तो यह बहुत ही अशुभ होता है।
पेड़ कटते हुए दिखना
पेड़ कटते हुए देखने का मतलब है कि आपको धन का नुकसान होने वाला है। इस सपने को घर के किसी बड़े बुजुर्ग की मृत्यु या स्वास्थ्य हानि का संकेत भी माना जाता है।
क्या आपको भी इनमें से कोई सपना आता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com