मसाले और औषधि के तौर पर इस्तेमाल होने वाली लौंग आपके जीवन में बदलाव लाने का भी काम कर सकती हैं। सावन में इसके कुछ उपाय जीवन को सुख-समृद्धि और धन-धान्य से भर सकते हैं।
मनोकामना की पूर्ति
ॐ नम: शिवाय का निरंतर जप करते हुए एक लोटा जल को शिवलिंग पर अर्पित करें और उसके बाद आप दो लौंग शिवलिंग पर चढ़ा दें। उसके बाद आप वहां एक घी का दीया जला दें।
रुके हुए कार्य पूरे हो
जीवन में कई कार्य ऐसे होते हैं, जो पूरे नहीं हो पाते। ऐसे में आप गणेश जी को लौंग, इलायची और सुपारी को पान के पत्ते में लपेटकर अर्पित करें। आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।
नकारात्मक उर्जा दूर करे
कई बार घर की सुख-शांति भंग हो जाती है और हर वक्त घर में कलह मची रहती है। इस नकारात्मकता को घर से दूर करने के लिए घर में 7 से 8 लौंग को जलाएं या घर के किसी कोने में लौंग रखें।
नहीं आएगी बाधा
घर में पूजा करते हुए आरती में 2 लौंग रखें। इससे घर का माहौल अच्छा बना रहता है और जीवन में किसी तरह की बाधा नहीं आती।
होगी धन वर्षा
अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो अपने सिर पर काली मिर्च और लौंग को घुमाकर कहीं दूर फेंक आएं, जहां कोई आता-जाता ना हो। इसके बाद मुड़कर उस स्थान पर ना देखें। इससे पैसों की कमी दूर होगी।
राहु केतु के लिए
अगर किसी का राहु केतु सही स्थिति में नहीं है, तो ऐसे में आपको 40 शनिवार तक एक लौंग का दान करना होगा। इससे आप राहु केतु के दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं।
होगा आर्थिक लाभ
आर्थिक लाभ के लिए आपको शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी के आगे दीपक जलाकर उसमें 2 लौंग डालने चाहिए। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आप भी लौंग के ये उपाय आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com