नेशनल टेलीविजन पर इन सेलेब्स ने की शादी और सगाई


Gargi Dwivedi
18-03-2025, 18:32 IST
www.herzindagi.com

    एक्टिंग की दुनिया की कुछ मशहूर हस्तियां ऐसी हैं जिन्होंने नेशनल टेलीविजन पर शादी और सगाई की है। आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने नेशनल टेलिविजन पर शादी और सगाई की है। चलिए दिखाते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

राखी सावंत और परुजनवाला

    इस लिस्ट में राखी सावंत का नाम टॉप पर है। उन्होंने राखी का स्वयंवर शो में एनआरआई कंटेस्टेंट इलेश परुजनवाला संग नेशनल टेलीविजन पर सगाई की थी। हालांकि शो के बाद एक्ट्रेस ने ये सगाई तोड़ दी थी।

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

    करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का नाम भी इस लिस्ट में है। दोनों की प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब वे सीजन 8 के दौरान बिग बॉस के घर के अंदर मिले। वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और साथ में कई रियालिटी शो में भी नजर आए। उस समय दोनों इस कदर प्यार में दीवाने थे कि नच बलिए के दौरान नेशनल टेलीविजन पर इस कपल ने सगाई कर ली थी। लेकिन सालों बाद दोनों अलग हो गए।

रतन राजपूत और अभिनव शर्मा

    रतन राजपूत ने रियलिटी शो रतन का रिश्ता में अभिनव शर्मा से सगाई की। शो में, उन्होंने अभिनव शर्मा को विजेता के रूप में चुना और दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर सगाई कर ली थी। हालांकि बाद में ये रिश्ता भी टूट गया।

राहुल महाजन और डिंपल गांगुली

    राहुल महाजन भी इस लिस्ट में हैं। वे रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा में नज़र आए थे। स्वयंवर के दौरान उन्होंने डिंपल गांगुली को अपनी पत्नी चुना। दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर सगाई कर ली। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए वहीं डिंपल ने राहुल पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

सारा खान और अली मर्चेंट

    सारा खान और अली मर्चेंट बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा थे। दोनों ने बिग बॉस के घर के अंदर शादी की थी। लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया वहीं दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे। उस दौरान लोगों ने सारा-अली को काफी ट्रोल भी किया था।

मोनालिसा और विक्रम सिंह राजपूत

    इस लिस्ट में भोजपुरी और टीवी की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम भी है। उन्होंने बिग बस के दसवें सीजन में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ

    नेशनल टेलीविजन पर इन सेलेब्स ने की शादी और सगाई। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।