पीरियड्स को लेकर कई मिथ्स और फैक्ट्स हैं। महिलाओं के मन में पीरियड्स को लेकर कई सवाल आते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या पीरियड्स के दौरान मंगलवार को बाल धोए जा सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें क्या पीरियड्स में मंगलवार को बाल धो सकते हैं?
पीरियड्स के बाद कब बाल धोएं?
अगर आप ये सोच रही हैं कि पीरियड्स के बाद कब बाल धोने चाहिए, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीरियड्स खत्म होने के अगले दिन ही बाल धोए जा सकते हैं।
पीरियड्स में बाल धो सकते हैं?
पीरियड्स में बाल धोने से मना किया जाता है। दरअसल इससे शरीर का तापमान बिगड़ सकता है। ऐसे में आपको पीरियड्स के बीच में बाल नहीं धोने चाहिए।
पीरियड्स के बाद मंगलवार को हेयरवॉश
शास्त्रों की मानें, तो पीरियड्स खत्म होने के बाद शुद्धिकरण के लिए आप वर्जित दिनों पर भी बाल धो सकती हैं।
मंगलवार को बाल धोने के उपाय
यदि आपको पीरियड्स के बाद मंगलवार को बाल धोने पड़े, तो आंवले का रस या आंवले के चूर्ण का पेस्ट बनाकर उससे बालों को साफ करें। इससे किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
मंगलवार को कैसे धोएं बाल?
पीरियड्स के बाद मंगलवार को बाल धोने पड़े, तो ऐसे में पहले आपको बालों को पानी से साफ करना चाहिए। इसके बाद ही शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। सीधे शैंपू बालों पर न लगाएं।
पीरियड्स के बाद बाल क्यों धोएं?
पीरियड्स के दौरान भले ही बाल धोने की मनाही हो, लेकिन इसके खत्म होते हैं बाल धोना जरूरी होता है। बालों को धोने के बाद ही शरीर शुद्ध माना जाता है।
वर्जित दिनों में बाल कैसे धोएं
एक्सपर्ट बताती हैं कि पीरियड्स खत्म होने पर आप शास्त्रों में वर्जित बताए गए दिनों पर भी बाल धो सकते हैं। इससे कोई समस्या नहीं होगी।
पीरियड्स में मंगलवार को बाल धोते हुए आपको भी इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com