50 की उम्र में भी कमाल की एक्टिंग करती हैं ये एक्ट्रेसेस


Smriti Kiran
17-03-2025, 14:44 IST
www.herzindagi.com

    जहां 50 की उम्र में हर कोई खुद को बूढ़ा समझने लगता है वहीं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो 50 की उम्र में भी अपनी एक्टिंग स्किल से सबको मात देती हैं। आइए जानें ऐसी कमाल की एक्ट्रेसेस के बारे में-

नीना गुप्ता

    नीना गुप्ता 60 प्लस हैं, लेकिन उसकी जिंदादिली बातें और एक्टिंग कमाल की होती हैं। उनकी फिल्में और सीरीज, दोनों ही उन्हें खूब पसंद किया जाता है।

तब्बू

    तब्बू बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 50 प्लस होने के बाद भी इनकी एक्टिंग और अदाएं देख फैंस घायल हो जाते हैं।

माधुरी दीक्षित

    माधुरी दीक्षित की अदाओं के लोग आज भी दीवाने हैं। उनकी एक्टिंग, डांस, फिटनेस और स्टाइल बेहद इंस्पिरेशनल होते हैं।

मनीषा कोइराला

    मनीषा कोइराला कैंसर जैसी बीमारी को मात देने और 50 प्लस होने के बाद भी एक्टिंग से सबका मन जीत लेती है। इनकी जिंदादिली काबिले तारीफ है।

रेखा

    70 के करीब होने के बावजूद बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की अदाएं और एक्टिंग देख, आज की जनरेशन भी आहें भरती है। इन्हें आजकल ज्यादा टीवी शोज, रियलिटी शोज में देखा जाता है।

राम्या कृष्णन

    बाहुबली फिल्म में शिवगामी का रोल करने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन की एक्टिंग को कोई नहीं भूल सकता है। उनके एक्सप्रेशन्स और आवाज सबका दिल जीत लेती है।

अन्य एक्ट्रेस-

    इनके अलावा जूही चावला, महिमा चौधरी, अमृता सिंह, दीप्ति नवल, काजोल आदि एक्ट्रेसेस भी 50 प्लस हैं, लेकिन इनकी एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं। 

    50 प्लस होने के बाद भी इन एक्ट्रेसेस की एक्टिंग काफी अच्छी होती है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com