दिल्ली के ओल्ड सदर बाजार में शॉपिंग की बेस्ट प्लेसेस
Ankita Bangwal
06-04-2023, 17:29 IST
www.herzindagi.com
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में आपको वह सब कुछ मिलेगा, जिसका आपने सपना देखा हो और वो भी कम कीमतों में। इस बाजार में ऐसे अलग-अलग एरिया बंटे हैं, जहां आप मसालों से लेकर, कपड़े और किताबे तक पा सकती हैं।
दिल्ली का ओल्ड बाजार
पुरानी दिल्ली बेहद दिलचस्प इतिहास को संजोए हुए है। यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में आज भी कुछ लोगों को मालूम नहीं होगा। अब दिल्ली के ओल्ड सदर बाजार को ही ले लीजिए। इस बड़े बाजार में कई छोटे-छोटे 7-8 बाजार और हैं।
स्वदेशी मार्केट
आर्टिफिशियल गहने, फैंसी उपहार की वस्तुएं, घरेलू चीजें खरीदने के लिए यह लोकप्रिय मार्केट है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक होलसेल मार्केट है। यहीं टिंबर मार्केट भी लगती है, जहां आप हर तरह का फर्नीचर खरीद सकती हैं।
खड़ी बावली
एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार खड़ी बावली है। ऑथेंटिक मसालों से लेकर नट्स और हर तरह के मसाले आपको ओल्ड सदर बाजार में मिलेंगे। खास बात यह है कि यह आम जगहों से कम कीमतों और होलसेल कीमतों पर मिल जाते हैं।
भगीरथ प्लेस
इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के सामानों के लिए एशिया का एक और सबसे बड़े बाजारों में से एक है भगीरथ पैलेस। अपने घर को सुंदर बनाने के लिए तमाम लाइटिंग की चीजें आपको आसानी से यहां मिलेंगी।
दरियागंज
दरियागंज में हर रविवार को किताबों का मेला लगता है, जहां आप बहुत कम कीमतों पर किताबें खरीद सकती हैं। हर रविवार को दरियागंज के वॉकवे में विक्रेता कई उपन्यास, किताबें आदि केवल 30 रुपये में बेचते भी नजर आएंगे।
नई सड़क
यह जगह सदर बाजार दिल्ली के सबसे सस्ते स्टेशनरी बाजारों में से एक है। रंगीन और प्यारी स्टेशनरी वस्तुओं से भरपूर, नई सड़क में टहलना आपको सस्ते दामों में बहुत कुछ पाने में मदद कर सकता है।
चावड़ी बाजार
एक समय में चावड़ी बाजार, तांबे और पीतल के बर्तनों के लिए लोकप्रिय था। लेकिन आज यह जगह फैंसी वेडिंग कार्ड्स छापने के लिए फेमस है। मिनिमलिस्ट से लेकर अल्ट्रा-फैंसी कार्ड तक, इस बाजार में हर रेंज में विकल्प हैं।
आप भी इन बाजारों को एक्सप्लोर जरूर करें। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें Herzindagi